फ़ॉलोअर

शनिवार, 21 सितंबर 2024

स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के तहत बीएसएल परियोजना द्वारा जन मानस में स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल

 स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के तहत बीएसएल परियोजना द्वारा जन मानस में स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल




भारत सरकार द्वारा दिनांक 17 सितम्‍बर से 02 अक्‍तूबर, 2024 तक मनाए जा रहे स्‍वचछता पखवाड़े के अन्‍तर्गत आज दिनांक 21.09.2024 को भाखड़ा ब्‍यास प्रबन्‍ध बोर्ड की बीएसएल परियोजना द्वारा जन मानस में स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल करते हुए कालोनी के एस जीरो चौक एवं बीबीएमबी फील्‍ड रैस्‍ट हाऊस के साथ लगते पार्क पर सैल्‍फी प्‍वाईट लगाए गए। इंजी. कश्‍मीर सिंह ठाकुर, अधीक्षण अभियन्‍ता तथा परियोजना के अन्‍य अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्थानीय व्यापार मंडल एस-0 चौक और स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अंतर्गत सेल्फी खिंचवाई और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुंदर नगर स्कूल के बच्चों ने बीएसएल पुलिस थाना के सामने वाले पार्क में सेल्फी पॉइंट पर स्वच्छता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में भाग लिया। इसके उपरान्‍त बीबीएमबी ओपन जीम एरिया में बीबीएमबी के कर्मचारियों ने साफ सफाई की। इस मौके पर विशेष रूप से इंजी. कश्‍मीर सिंह ठाकुर अधीक्षण अभियन्‍ता, इंजी हितेंद्र सिंह, उप मंडल अधिकारी, जलापूर्ति एवं सफाई उप-मंडल कार्यालय अभियन्‍ता, नगर मण्‍डल तथा परियोजना के अन्‍य अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोगों के साथ सैल्‍फी खिंचवाते हुए लोगों को स्‍वच्‍छता के प्रति सजग रहने और अपने आस पास साफ सफाई रखने व गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें