बारकोड स्कैन करने और पेमेंट हो जाने पर तुरंत मिले पैसा पाने वाले व्यक्ति की बैंक अकाउंट डिटेल।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चन्द भारद्वाज ने विधि एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को सेवानिवृत कर्मचारियों जिनमें कैटेन बसंत सिंह, एससी, एसटी, ओबीसी एवम् अल्प संख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा, सरकाघाट के महासचिव रणजीत सिंह तथा हिमाचल दिव्यांग कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरिदास प्रजापति के सहयोग से माननीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) को उपमंडल अधिकारी, (ना०) के माध्यम से ज्ञापन भेज कर मांग की है कि जो कोई भी भुगतान बारकोड या किसी भी अन्य डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से किए जाते हैं, उनका भुगतान होने के तुरंत बाद, राशि प्राप्त करता की बैंक अकाउंट डिटेल, भुगतान करने वाले व्यक्ति की स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट में बिना देरी कर उपलब्ध होनी चाहिए, जिससे गलती से हुए भुगतान की रिकवरी भी तुरंत हो सके। उन्होंने मांग की हैं, कि पहले से डिजाइन हुए सभी तरह के बारकोड में तथा सभी तरह के अतिरिक्त बारकोड में, इन बार कोड को बनाने वाली कंपनियों को इससे संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दें, जिससे भ्रटाचार और छल से जनता को बचाया जा सके तथा ऐसे इस तरह के गैर कानूनी काम करने वाले लोगों को आसानी से सलाखों के पीछे भेजा जा सके।
इस मौके पर पूर्व प्रधान हरी सिंह राणा, सेवानिवृत कैप्टन डीपी राणा, सूबेदार रूपलाल, नायब सूबेदार इंद्र पाल अन्य पिछड़ा वर्ग एवम् अल्प संख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें