*हिमाचल में सरकारी खजाना किसने खाली किया* *हिमाचल प्रदेश में दल बदलु वाली राह पर हरियाणा में भी दल बदलू और बगावत जोरों पर- बालक राम शर्मा* *हिमाचल प्रदेश में सरकारी खजाना किसने खाली किया* *ये शिलशिला लगातार जारी है सरकारों की बारी बारी में बारी है* *जनता का टैक्स हि मजे नेताओं को हैं खजाने की चिंता किसी को नहीं*
*हिमाचल में सरकारी खजाना किसने खाली किया*
*हिमाचल प्रदेश में दल बदलु वाली राह पर हरियाणा में भी दल बदलू और बगावत जोरों पर- बालक राम शर्मा*
*हिमाचल प्रदेश में सरकारी खजाना किसने खाली किया*
*ये शिलशिला लगातार जारी है सरकारों की बारी बारी में बारी है*
*जनता का टैक्स हि मजे नेताओं को हैं खजाने की चिंता किसी को नहीं*
*बिलासपुर 06 भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दल बदलने की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से शुरू हुई और अब हरियाणा में भी दल बदलने का शिलशिला जोर पकड़ चुका है भाजपा-कांग्रेस दल बदलूओं को तरजीह और ज्यादा महत्व देकर टिकटें बांटती है परन्तु ये पतन की निशानी है क्योंकि कोई भी काम ज्यादा देर नहीं चलता वैसे ही अब इन पुरानी पार्टीयों का पतन होने का कांऊटडाउन शुरु हो चुका है जब पार्टी के अंदर पार्टी के लोग बगावत करने लग जाए तो समझो अब पार्टी पतन की ओर अग्रसर है*।
*भारतीय जवान किसान पार्टी के राष्ट्रीय मीडिय प्रभारी ने आगे बताया कि अब भारतीय जवान किसान पार्टी जो जवानों किसानों,दुकानदार, मजदूर दिहाड़ीदार, ड्राइवर, कुली,मजबूरीवश युवा जो ठेकेदारों के पास नौकरी करने वाले आमजन गरीब लोगों की आवाज बनकर आगे आ चुके हैं इसमें ज्यादातर वैटरन सैनिक हैं जिन्होंने देश को सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया अपना जवानी वाला भविष्य शरहद पर गुजारा है और अब उसी लग्न से समाज सेवा करने के लिए आगे आए हैं क्योंकि देश प्रदेश में रेप मर्डर हत्याकांड जघन्य कांड भ्रष्टाचार मंहगाई चरमसीमा पर है शिक्षा स्वास्थ्य रोज़गार मंहगाई पर कोई बात नहीं करते सत्ता हथियाने के लिए अच्छे नेताओं की खरीद फरोख्त कर हाइजैक करते है और दल बदलूओं को ज्यादा तरजीह देते है भ्रष्टाचारियों को टिकट देकर सत्ता में लाते हैं वह भ्रष्टाचारी लोग देश का क्या भला करेंगे सोचो समझो और भारतीय जवान किसान पार्टी को आगे लाओ भ्रष्टाचार मंहगाई शिक्षा स्वास्थ्य रोज़गार पर तबज्व देना हमारी पार्टी की प्राथमिकता होगी। जयहिंद*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें