*हिमाचल प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग होना शर्मनाक: आकाश नेगी* *रैगिंग करने वाले छात्रों पर करे कड़ी करवाई : अ.भा. वि. प.*
*हिमाचल प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय में रैगिंग होना शर्मनाक: आकाश नेगी*
*रैगिंग करने वाले छात्रों पर करे कड़ी करवाई : अ.भा. वि. प.*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज व छात्र हितों को हमेशा उठाता आया है वह विद्यार्थियों से जुड़े मुद्दों पर अपनी बार समय समय पर रखता है इसी के निमित जब हिमाचल एक बार फिर रैगिंग के नाम पर शर्मसार हुई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने बयान जारी करते हुए कहा है की
वाकनाघाट स्थित बाहरा यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले एक छात्र ने अपनी ही यूनिवर्सिटी के कुछ सीनियर्स पर रैगिंग के आरोप लगाए हैं।
पीडि़त छात्र ने इसकी शिकायत कंडाघाट पुलिस थाना में की है, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन चिंता का विषय है की इस तरह छात्र को तंग किए जाने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं कि उनकी नाक के नीचे इस तरह की घटना कैसे हो गई की फाइनल ईयर के छात्रों ने अपने कमरे में ले जाकर मारपीट की।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस घटना की कड़ी निंदा करती है वह इसी प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटनाएं प्रदेश में न हो और इस में शामिल सभी व्यक्तियों पर कड़ी करवाई की जाई जानी चाइए ताकि शिक्षा के मंदिर की गरिमा खराब न हो और महाविद्यालय , विश्वविद्यालय आनंद का केंद्र बने न की छात्रों की परेशानी का |
इससे पहले भी ऐसी घटनाए मेडिकल महाविद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थानों में सामने आई है जिस कारण से प्रदेश के शिक्षण संस्थानों के साथ साथ प्रदेश की गरिमा को चोट पहुंची है प्रदेश सरकार को ऐसे सभी शिक्षण संस्थानों पर कड़ा संज्ञान लेने की जरूरत है व साथ ही साथ निजी शिक्षा आयोग को भी मामले की गंभीरता को समझते हुए इस पर तुरंत कार्रवाई करने की जरूरत है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें