फ़ॉलोअर

बुधवार, 11 सितंबर 2024

नगर परिषद नेरचौक कार्यालय में विजिलेंस की दबिश, टेंडर आवंटन में अनियमितताओं की जांच

 नगर परिषद नेरचौक कार्यालय में विजिलेंस की दबिश, टेंडर आवंटन में अनियमितताओं की जांच

 

 ✍️बुधवार की दोपहर को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (विजिलेंस) की टीम ने नगर परिषद नेरचौक के कार्यालय में अचानक छापेमारी की। विजिलेंस की टीम के कार्यालय में पहुंचते ही वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। हालांकि, टीम को मौके पर कनिष्ठ अभियंता के अलावा कोई बड़ा अधिकारी नहीं मिला।

सूत्रों के अनुसार, किसी ठेकेदार ने नगर परिषद के टेंडर आवंटन में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विजिलेंस को लिखित शिकायत दी थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।  कार्यालय में पहले से ही ऑडिट चल रहा था तो सभी अधिकारी उसी में व्यस्त थे. विजिलेंस  टीम का उद्देश्य टेंडर आवंटन से संबंधित रिकार्ड की जांच करना था। उन्होंने सहायक अभियंता से जुलाई महीने में हुए टेंडर का ब्यौरा मांगा. 

कार्यालय में  कार्यकारी अधिकारी की गैर-मौजूदगी के कारण टीम को बिना रिकार्ड की जांच किए वापस लौटना पड़ा। विजिलेंस टीम अब गुरुवार को एक बार फिर से परिषद के कार्यालय में आकर वे रिकार्ड की पूरी जांच करेंगे।

 नगर परिषद नेरचौक का अतिरिक्त कार्यभार इस समय नगर परिषद सुंदरनगर के कार्यकारी अधिकारी के पास है, जो बुधवार को सुंदरनगर में अपने कार्यालय में मौजूद थे। वहीं, सहायक अभियंता किसी अन्य कार्य के चलते कार्यालय से बाहर थे। विजिलेंस टीम ने कनिष्ठ अभियंता से प्रारंभिक जानकारी जुटाई और कार्यकारी अधिकारी व सहायक अभियंता को गुरुवार को कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों और ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है, और अब सभी की निगाहें गुरुवार को होने वाली जांच पर टिकी हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें