फ़ॉलोअर

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम ।

 सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम ।





ऊना (सागर)

 नेहरू युवा केन्द्र ऊना द्वारा युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार माय भारत के बैनर तले सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भदशाली स्तिथ आयी आयी ऐ ही संस्था द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रशिक्षण संस्थान मे दिनाँक 30 अक्टूबर को करवाया गया। 



कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरु युवा केन्द्र ऊना के जिला युवा अधिकारी प्रदीप कुमार तथा संचालन PNB के संकाय सदस्य आकाश भारद्वाज द्वारा किया गया। कार्यकम मे IIAE संस्था के राज्य प्रमुख श्री सुमित पाठक मुख्यातिथि के रूप मे उपस्तिथ रहे व सेवानिवृत्त प्रबकता श्रीमती श्याम दुलारी, संस्थान के निदेशक तरलोचन सिंह, PNB की प्रशिक्षक कृतिका जी सम्मानित अतिथि के रूप मे उपस्तिथ रहे।



कार्यक्रम के अंतर्गत भ्रष्टाचार संबंधी संकल्प सभा  व प्रशिक्षु प्रतिभागियों के लिये रंगोली, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिताओ का आयोजन  किया गया, जिसमे 70 से अधिक प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। इन स्पर्धाओं मे शिवानी, दिया ओर प्रिया का  प्रदर्शन उत्कृष्ठ रहा। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर समान्नित किया गया। कार्यक्रम मे IIAE केंद्र भदशाली के स्टाफ मोहित राणा, तान्या, गौरव आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।



कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों एवम प्रतिभागियों द्वारा दीवाली विद माई भारत के अंतर्गत भदशाली बाजार मे एक स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया और मुख्य सड़क के दोनों तरफ साफ सफाई करके स्वच्छता का सन्देश दिया गया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें