फ़ॉलोअर

बुधवार, 30 अक्टूबर 2024

कुल्लू पुलिस सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान काटकर अपनी पीठ थपथपाते नहीं थकती

कुल्लू पुलिस सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान काटकर अपनी पीठ थपथपाते नहीं थकती




 पतलीकूहल (ओम बौद्ध) 


एक ओर जहां कुल्लू पुलिस सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान काटकर अपनी पीठ थपथपाते नहीं थकती, वहीं दूसरी ओर  कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे 03 पर मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे एक हुंडई कार नंबर एच पी 52 ए 2115 जो कुल्लू से मनाली की ओर तेज़ गति से जा रही थी। एक राहगीर को दवाडा के पास टक्कर मार कर फरार हो गई। लोगों ने इस दुर्घटना की सूचना पतलीकूहल थाना में कर दी। पतलीकूहल पुलिस ने मामला दर्ज कर छानवीन शुरु कर दी है। घायल तनुज पुत्र अमर चंद गांव शिम डाकघर डोभी को तुरंत उपचार हेतू पतलीकूहल हॉस्पिटल ले जाया गया। घायल तनुज के पिता अमर चंद ने बताया कि तनुज को दोनो टांगों व पीठ में चोट लगी है। जिसे वुधवार को एकसरे हेतू कुल्लू हॉस्पिटल ले जाया गया। थाना प्रभारी रजत कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस कार की छानवीन कर रही है। हैरानी इस वात की है कि खबर लिखे जाने तक कार का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। रजत ने बताया कि कार की रजिस्ट्रेशन कॉपी पर मालिक का मोबाईल नंबर अंकित नहीं है। जिस कारण पुलिस को भी कार ढूंढने में दिक्कत आ रही है। लोगों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर बहुत सी गाड़ियां बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही है। जो हादसों को न्योता दे रही है। पुलिस द्वारा इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें