*25 नवंबर को आयोजित होने वाले उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेले में होने वाली गतिविधियां*
*23 नवंबर गोहर( राकेश)* एसडीएम गोहर लक्ष्मण कनेट ने कहा कि 25 नवंबर को उपमण्डल स्तरीय रेडक्रास मेले के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेले के दिन सुबह 7 से 8 बजे मेला ग्राउंड में योग शिविर तथा सुबह 10 बजे "नशा मुक्त गोहर स्वस्थ गोहर " के तहत स्कूल के बच्चों द्वारा नशा और स्वच्छता पर एसडीएम कार्यालय से खयोड़ मेला मैदान तक जागरूकता रैली निकाली जाएगी।
उसके पश्चात स्कूल के बच्चों के द्वारा देवधुन( वाद्य यंत्र) के साथ नाटी प्रस्तुत की जाएगी ।
उसके उपरांत 11 बजे मुख्य अतिथि रैडक्रॉस मेले में आगमन होगा और उनके द्वारा विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शित स्टॉल का निरीक्षण किया जाएगा।
उसके उपरांत 12 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देव संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण, नशा हटाओ स्वस्थ जीवन पद्धति अपनाओ, बेटी पढ़ाओ बेटी स्वावलंबी बनाओ ,सेवा भाव, लोक नाटी के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मटका फोड़ ,रस्सा कस्सी, म्यूजिकल चेयर जैसी अन्य गतिविधियां महिला मंडल व स्कूल बच्चों द्वारा की जाएंगी तथा लोगों के लिए एक लक्की ड्रा भी आयोजित किया जाएगा ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों, महिला मंडल तथा नशा मुक्त गोहर स्वस्थ गोहर के तहत 18 से 24 नंवबर तक स्कूल कॉलेज स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताएं ,भाषण ,लेखन चित्रकला शामिल हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा ।
उन्होंने कहा मेला के अवसर पर एक अन्य स्टाॅल स्थापित किया जाएगा जिसमें लोगों द्वारा रेड क्रॉस के माध्यम से कपड़े व धनराशि दान की जाएगी ताकि जरूरतमंदों की मदद कर सकें ।
उन्होंने उपमंडल गोहर के लोगों से आग्रह किया है कि वे बढ़ चढ़कर इस रेड क्रॉस मेले में भाग लें तथा मेले को सफल बनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें