सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

*हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर के अरोमा नर्सिंग कॉलेज में हुई छात्रा की मृत्यु की हो निष्पक्ष जांच:–भवानी ठाकुर* *सुक्खू के राज में महिलाएं नहीं कर रही सुरक्षित महसूस–भवानी ठाकुर*



*हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदरनगर के अरोमा नर्सिंग कॉलेज में हुई छात्रा की मृत्यु की हो निष्पक्ष जांच:–भवानी ठाकुर*



*सुक्खू के राज में महिलाएं नहीं कर रही सुरक्षित महसूस–भवानी ठाकुर*



_________________________

दिनांक - 20/11/2024


  

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश सह मंत्री  भवानी ठाकुर ने बयान जारी करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िला के सुंदरनगर में अरोमा नासिंग कॉलेज के छात्रावास में हुई छात्रा की मौत चिंता का विषय बन गया है। आए दिन प्रदेश में महिलाओं व छात्राओं के साथ ऐसी घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही है।



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिला अधिकारों के लिए हमेशा आवाज़ उठाती रही है और महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार सहन नहीं कर सकती उनका कहना है की हमारी भारतीय संस्कृति के अनुसार  "यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता" के भाव के लेकर चलते है। लेकिन इस तरह की घटनाएं कहीं न कहीं हमारी संस्कृति को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। 



यह घटना सराज के गाँव गुराण,उप–तहसील थाची, जिला मंडी की है,अंजना जो कुल्लू से डिप्लोमा करने के बाद कुछ समय पहले निजी अस्पताल में जॉब कर रही थी, उसके बाद अरोमा नर्सिंग कॉलेज सुंदर नगर में बीएससी नर्सिंग में दाखिला लिया और कॉलेज के छात्रावास में रह रहीं थी l अचानक रात 23 अक्टूबर 2024 को 1 बजे पता चलता है कि अंजना चौथी मंजिल से गिर गई है घर वाले जब वहां पहुंचे तो सिर में गंभीर चोट होने की वजह से अंजना नेरचौक से चंडीगढ़ रेफर किया गया और एक दिन उपचाराधीन के बाद अंजना की मृत्यु हो जाती है। जब घर वाले छात्रावास प्रबंधन से बात करते है तो उनका गोल मोल रवैया देखने को मिलता है। उनका कहना था कि हमे तो काफ़ी समय बाद पता चला कि वो छत से गिर गई है, अंजना की सहेलियों के भी आना कानी वाले बयान सामने आते हैं उनका कहना है कि वो रात को धोए हुए कपड़े लाने छत पर गई थी तो चौथी मंजिल से गिर गई। परंतु जिस तरह से अंजना के शरीर पर चोट आई वो केवल सिर के पीछे ही थी। छात्रावास प्रबंधन द्वारा अंजना के घर वालों को सूचना भी देरी से दी जाती है साथ ही घटना स्थल की भी साफ सफाई कर देना और दो दिनों तक पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज न करना इससे यह प्रतीत होता है कि सच्चाई कुछ ओर है बताया कुछ ओर जा रहा है। घटना के अनुसार तो ये हत्या के मामले का संशय है। कुछ भी हो लेकिन अंजना को न्याय मिलना चाहिए। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलती है जो फिर से सुंदर नगर के साथ साथ पूरे प्रदेश को शर्मसार करने वाली है ।



प्रदेश सह मंत्री भवानी ठाकुर ने कहा इस तरह की घटना हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिप्रिय ओर देवभूमि राज्य में होना बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह सरकार के ओर कानून व्यवस्था के ऊपर खड़ा करती है कि जब से व्यवस्था परिवर्तन नारा देने वाली पार्टी सत्ता में आई है तब से अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हुए हैं कि इस तरह की अमानवीय घटना को अंजाम देने से पहले उन्हें कानून का जरा भी डर नहीं रहा है।



इस तरह की ये पहले घटना नहीं है जो प्रदेश में घटित हुई है अगर देखें तो इससे पहले भी चाहें पालमपुर की घटना हो या कुछ दिन पहले शिमला में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला हो प्रदेश में आये दिन महिलाओं से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं जो प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था में सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं |




उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश जिसे देवताओं की भूमि कहा जाता है, ऐसे में इस तरह की घटनाएं प्रदेश में होना चिंता का विषय है |विद्यार्थी परिषद हमेशा ऐसी घटनाओं को प्रशासन के सामने लाने का काम करती रही है व यह मानती है कि बार बार इस तरह की घटनाओं का होना कहीं न कहीं सरकार व प्रशासन की अनदेखी का नतीज़ा है और लंबे समय से हो रही यह घटनाएं अब आम होने को आ गई हैं जिसे विद्यार्थी परिषद बिलकुल सहन नहीं करेगी। 

   


     

उन्होंने कहा पूरे विश्व में हिमाचल प्रदेश को शांतिप्रिय राज्यों में माना जाता है। लेकिन इस शांतिप्रिय राज्यों में इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले  रही। कहीं न कहीं इसमें सरकार व प्रशासन की बहुत बड़ी कमी है।



वहीं अगर हम देखें तो इस शर्मनाक घटना पर सरकार का रवैया तो उदासीन है ही पर नेता प्रतिपक्ष भी अपने क्षेत्र की इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं साथ ही मीडिया भी इस घटना पर चुप्पी साधे हुए है | प्रदेश के लिए ये बहुत ही शर्म का विषय है

   


  

ऐसे में विद्यार्थी परिषद सरकार से मांग करती है प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए तथा महिला सुरक्षा को लेकर निर्णायक कदम लिए जाएं|  इस तरह की घटना प्रदेश में होना देवभूमि की कानून व्यवस्था के लिए चिंतनीय विषय है



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.