*जम्मू-कश्मीर में पाक अंतकवाद उग्रवाद पर नहीं केंद्र सरकार का नियंत्रण-शहादत की कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी ये जबानी जंग है धरातल पर नहीं- वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा*
*जय जवान अमर जवान*
*सर्वोच्च बलिदानियों का देश हमेशा ऋणी है और ऋणी रहेगा*
*शहीद कमांडो नायब सूबेदार राकेश कुमार अमर रहे अमर रहे।जयहिंद*
*शहादत की कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी सिर्फ व सिर्फ जबानी जंग है धरातल पर नहीं*
*बिलासपुर 14 हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष व युनाइटेड फ्रंट ऑफ एक्स सर्विसमैन जेसीओ ओ-आर हिमाचल प्रदेश के वाईस चेयरमैन वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जम्मू-कश्मीर का अंतकवाद उग्रवाद थमने का नाम नहीं ले रहा क्योंकि राजनैतिक द्वेष आम लोगों पर भारी पड़ रहा है हाल ही में उपमंडल नाचन के अंतर्गत आने वाले चम्यार पंचायत के रहने वाले शहीद कमांडो नायब सूबेदार राकेश कुमार जिन्होंने अभी हाल ही में जम्मू- - कश्मीर में उग्रवाद के विरुद्ध लड़ते हुए शहादत दी उनको कुर्बानी को न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरा भारतवर्ष हमेशा के लिए याद रखेगा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वालों का भारत देश हमेशा ऋणी है और हमेशा ऋणी रहेगा।*
*हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने जारी ब्यान मेंडिस बताया कि शहीद राकेश को अपने समिति के सभी सदस्यों की तरफ से हार्दिक श्रद्धांजली अर्पित करते हैं और आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं आगे बताया कि इस तरह की घटनाएं बार-बार कश्मीर में हो रही है उन्होंने इस बात पर दुख जताया कि केंद्र सरकार काफी बड़े-बड़े फैसले लेने में सक्षम है परन्तु बार-बार सैनिक शहादत पा रहे इस तरफ खास ध्यान केंद्रित नहीं किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के इलाके में चली आ रही उग्रवाद की समस्या को पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय बीतने के बाद भी सरकार का कोई भी नियंत्रण नहीं है जबकि धारा 370 हटाने पर कोई फर्क नहीं पड़ा जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है इस बारे में उन्होंने ने बताया कि 2014 के संसदीय चुनाव से पहले जिस समय भारतीय सैनिक लायस नायक हेमराज के शरीर में से पाकिस्तान के जवानों ने उनके सर को काट करके ले गए थे उस समय नरेंद्र मोदी ने एक चुनाव रैली में कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो लायस नायक हेमराज जैसी सर काटने की घटना अगर एक होगी तो हम पाकिस्तान के 10 जवानों के सर उसके बदले में कटवा कर लें आएंगे, लेकिन आज 10 वर्ष से भी ज्यादा समय बीतने पर इस तरफ कोई भी खास फर्क नहीं हो पाया है घटनायें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है*
*हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति ने केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि वे कश्मीर की उग्रवाद की समस्या पर ध्यान केंद्रित करें और इस नरसंहार जैसी घटनाओं को हमेशा के लिए बंद करवाने के लिए उचित कदम उठाऐ जाये ताकि हमारे सैनिकों को अपनी जानें न गंवानी पड़ें और उनका परिवार को इस क्षति का सामना न करना पड़े परिवार व बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है समाज में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती है। जयहिंद*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें