सोलो सांग में लिग्गा सेंटर व फैंसी ड्रेस में पंताह सेंटर ने मारी बाजी
तेलका , 15 नवंबर ( पवन भारद्वाज ) ; शिक्षा खंड सुंडला के अंतर्गत आने वाले कुल 14 सेंटर स्कूलों के बाल मेले का आयोजन सुंडला में किया गया । इसका संचालन शिक्षा खंड सुंडला के बी ई ओ किशोरी लाल के निर्देशानुसार किया गया ।
इसमें बच्चों की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई । जिसमें सोलो सोंग प्रतियोगिता में लिग्गा सेंटर ने पहला , बग्गी-2 सेंटर ने दूसरा व पंताह सेंटर के बच्चों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
वहीं क्विज प्रतियोगिता में सुंडला सेंटर के बच्चों ने पहला व अथेड़ सेंटर के बच्चों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
सोलो डांस प्रतियोगिता में भलेई सेंटर ने पहला , सुंडला सेंटर ने दूसरा व पज्जा सेंटर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
पेटिंग व ड्राईंग प्रतियोगिता में भलेई सेंटर ने पहला स्थान व पंताह सेंटर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पंताह सेंटर ने पहला , मलाल सेंटर ने दूसरा व भलेई सेंटर के बच्चों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
भाषण प्रतियोगिता में सुंडला सेंटर ने पहला व बग्गी-2 सेंटर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
ग्रुप सांग प्रतियोगिता में टिकरू सेंटर ने पहला , मलाल/भलेई सेंटर के बच्चों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
ग्रुप डांस प्रतियोगिता में लिग्गा सेंटर ने पहला व पंताह सेंटर के बच्चों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
टी एल एम प्रदर्शनी में मलाल सेंटर के बच्चों ने बाजी मारी । शिक्षा खंड सुंडला के बी ई ओ किशोरी लाल ने बताया कि इस बाल मेले में 14 क्लस्टर ( सेंटर ) के कुल 250 बच्चों ने प्रदर्शन किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें