हार -चेलिया पर निमार्ण कार्य शुरू
उपमंडल ज्वाली के अधीन आने वाली सड़क हार -चेलिया पर निमार्ण कार्य शुरू हो गया है हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार जब से बनी है तब से कांग्रेस सरकार द्वारा एक समान व संतुलित विकास किया जा रहा है तथा विधानसभा क्षेत्र जवाली भी मंत्री चंद्र कुमार व पूर्व सीपीएस नीरज भारती के नेतृत्व में लगातार विकास की बुलंदियों को छू रहा है। यह बात ब्लाॅक प्रेसिडेंट (आइ वाईसी) सोनू धीमान ने प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि जवाली में करोड़ों की लागत से जल शक्ति विभाग का विश्रामगृह जनता के हवाले किया गया है, बझेरा-बढेला मार्ग पर गज खड्ड पुल के लिए बजट का प्रावधान करवाया गया है, उन्होंने कहा कि सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। वहीं सोनू धीमान ने कहा ने कहा कि भाजपा विकास को पचा नहीं पा रही है तथा अनापशनाप बयानबाजी करके कांग्रेस की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी आंखों पर पहने विकास विरोधी चश्मे को उतारकर विकास देखे। और विकास का चश्मा पहने।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें