फ़ॉलोअर

शनिवार, 2 नवंबर 2024

*अंकुर ने संभाला एसडीएम चुराह का कार्यभार* *उपमंडला​​धिकारी नागरिक चुराह अंकुर ठाकुर।*



*अंकुर ने संभाला एसडीएम चुराह का कार्यभार*


*उपमंडला​​धिकारी नागरिक चुराह अंकुर ठाकुर।*




चुराह (चंबा)। चुराह में नागरिक उपमंडल अधिकारी के पद पर एचएएस अंकुर ठाकुर ने पदभार संभाल लिया है। एक महीने से यह पद रिक्त था। इसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था।



अब सरकार ने एसडीएम की तैनाती कर दी है। इसके लिए लोगों ने सरकार का आभार जताया है। अंकुर ने बताया कि चुराह के लोगों की समस्याओं का निदान करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। प्रशासन से जुड़ीं सभी समस्याओं का निदान समय पर करवाया जाएगा। जन समस्याओं को लेकर भी उचित कदम उठाए जाएंगे। जो भी फरियादी आएगा, उसकी समस्या का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें