डोहलूनाला टोल प्लाजा में बेतरतीब खड़े वाहन l दुर्घटना को दे रहे न्योता। संघर्ष समिति ने उठाई टोल प्लाजा न खोलने की माँग
रायसन ( कुल्लू)
डोहलूनाला टोल प्लाजा के छत के नीचे वाहन खड़े रहने के कारण कई वार वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां कई दिनों से छत के नीचे गाड़ियां खड़ी है। जिस के कारण वाहन चालकों से चूक हो जाती है। और दुर्घटना का कारण बनती है। यहां सड़क पर धूल का अंबार है। और दूर दूर तक स्ट्रीट लाइट न होने के कारण नए वाहन चालकों को टोल वैरियर का पता भी नहीं चलता है। इसी टोल पर विभाजक भी हटा दिए गए हैं। विभाजक हटने के कारण कई वाहन चालक गलत दिशा में निकल जाते हैं। जो दुर्घटना को अंजाम देते हैं। राष्ट्रीय प्राधिकरण ऑथोरिटी इसी टोल को शुरू करने जा रही है। जिस पर स्थानीय फोर लेन संघर्ष समिति ने विरोध जताया है। संघर्ष समिति के प्रधान राजगीर महंत ने बताया कि जब राष्ट्रीय प्राधिकरण ऑथोरिटी टू लेन पर चौक नहीं बना सकती तो यह टोल वैरियर कैसे लगा सकती है। उन्होंने बताया कि यहां टोल वैरियर पर न बिजली की व्यवस्था है न ही कोई अन्य सुविधा। जब कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर 60 किलो मीटर तक टोल लगाने का कोई प्रावधान नहीं है। यहां से दूसरा टोल प्लाजा टकोली की दूरी केवल 38 किलो मीटर है। इस टोल प्लाजा को शुरू करना सरकार की नियमों के विरुद्ध है। महंत ने आम जन मानस से आग्रह किया है। कि इस टोल प्लाजा को चालू न किया जाए। इस में कोई राजनीति नहीं है। क्यों कि इस के चालू होने से आम आदमी की जेब ढीली होगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस टोल प्लाजा को शुरू न करने पर सहयोग करें।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें