फ़ॉलोअर

गुरुवार, 26 दिसंबर 2024

तेलका क्षेत्र में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की कोई भी शाखा न होने के कारण यहां के लोगों को झेलनी पड़ती भारी परेशानी

 तेलका क्षेत्र में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की कोई भी शाखा न होने के कारण यहां के लोगों को झेलनी पड़ती भारी परेशानी




पवन भारद्वाज तेलका 


तेलका क्षेत्र में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की कोई भी शाखा न होने के कारण यहां के लोगों को उक्त बैंक सम्बंधी लेन - देन हेतु पचास किलोमीटर दूर सलूणी या तीस किलोमीटर लचोडी़ जाना पड़ता है ! तेलका में एकमात्र ​ग्रामीण बैंक है जोकि न होने के बराबर है,उनका काम शुन्य है ।



गौरबतल है कि वर्तमान में चल रही कैशलैस अर्थव्यवस्था के अंतर्गत लेन देन हेत लोगों के पास राष्ट्रीयकृत बैंक का खाता व ए टी एम कार्ड़ होना जरूरी है ! ऐसे में लोगों को उक्त व्यवस्था से लेन देन हेतू दूर के बैंको का सहारा लेना पड़ रहा है ! इसके अलावा जिन व्यक्तियों के उक्त बैंकों में खाते हैं



उन्हे अपने  रूपये उक्त बैंक में जमा करवाने व निकलवाने हेतु दूर जाना पड़ता है !

जिसमें लोगों का पूरा दिन लग जाता है !

यही नही स्कूली छात्रों व नौकरी आवेदकों को बैंक ड्राफ्ट इत्यादि लेने हेतू लचोड़ी या सलूणी जाना पड़ता है ! 

जिससे उन्हे मानसिक व आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है !

ऐसे में यदि तेलका में राष्ट्रीयकृत बैंक ( पी एन बी , एस बी आई ) की शाखा खोली जाती है तो इससे  मौड़ा , सेरी , सालवां , बाड़का , भजोत्रा , द्रेकड़ी , सियुला, करवाल व ग्वालु  आदि पंचायतों की लगभग बीस हजार से अधिक की आबादी को सुविधा मिलेगी !

लोगों में अशोक कुमार  ,आमिर खान ,राजेश कुमार, पंकज कुमार, विक्रम शर्मा, चमन सिंह , फारोक खान , यासीन एहमद , नवीन कुमार , कृष्ण कुमार, संजीव कुमार  ,  चिमनू राम , राकेश कुमार , नीलक कुमार , तिलक राज , विंदरो राम , जग्गू राम व नकेश  आदि ने विभाग व सरकार से  मांग की है कि तेलका में किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खोली जाए !



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें