ट्रक लोडिंग पॉइंट बंद किया तो इसी की तर्ज पर बीबीएमबी बंद करें मैरिज पैलेस की पार्किंग भी।
धनोटू बग्गी बीबीएमबी सड़क पर मैरिज पैलेस के बाहर अवैध पार्किंग से लगा जाम
ललित चौहान सुन्दर नगर
सुंदर नगर भाखड़ा बांध मैनेजमेंट बोर्ड ने सीआईएसएफ की तैनाती के बाद जिस प्रकार से झील के किनारे स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे बुजुर्ग, और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते युवाओं की सैर और दौड़ को बंद कर दिया है। उसी प्रकार ट्रक यूनियन धनोटू के झील के किनारे अनलोडिंग पॉइंट को भी पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। इसमें स्थानीय ट्रक ड्राइवर राकेश चंद,हुसैन दास,पूर्ण सिंह परिचालक अंकेश और तुलाराम ने बताया कि,भाखड़ा बांध मैनेजमेंट बोर्ड भाई भतीजाबाद की प्रवृत्ति को बढ़ावा दे रहा है। रोजी-रोटी के ऊपर छुरी चला देना कहां तक न्यायोचित है,और दूसरी ओर धनोटू बग्गी सड़क के किनारे स्थित मैरिज पैलेस बीबीएमबी की जमीन पर मनमाने तरीके से अवैध रूप को अख्तियार करते हुए पार्किंग कर सड़क अवरुद्ध कर कानून की सरेआम धज्जियां उड़ा रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुआ कहा कि,मैरिज पैलेस और बीबीएमबी अधिकारियों की आपसी सांठ गांठ से इस पार्किंग के ऊपर बीबीएमबी कोई भी कार्यवाही करने से परहेज कर रही है। उन्होंने बी.बी.एम.बी प्रशासन से आग्रह किया है,कि जो व्यक्ति बाहर से आकर के यहां धंधा कर रहे है,और ध नो टू बग्गी एकतरफा सड़क को जाम कर बाधा पैदा कर जनहित कार्य में जाम लगाकर आम जनता को परेशानी में डाल रहे है,उन्हें प्रशासन खुली छूट दे रहा है,और जो स्थानीय बाशिंदे है,जिन्होंने साठ के दशक में अपनी जमीनें इस प्रोजेक्ट के लिए कुर्बान कर दी उनके कारोबार में जानबुझकर प्रशासन अड़ंगा डाल रहा है। इस मौके पर सोनू,कुलवीर,महेश,सहित क्षेत्र के समाजसेवी,एवं बुद्धिजीवी मौजूद रहे उन सभी ने मांग की है कि,इस तरह का दोयम दर्जे का व्यवहार सहनीय नहीं है।जल्द ही इस तरह की कार्यवाही मैरिज पैलेस की अवैध पार्किंग के ऊपर भी लागू किया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें