कैप्टेन रणजीत सिंह ने सम्मानित किया कोट स्कूल के मेधावीयो क़ो
जीवन में लक्ष्य का होना अतिमहत्वपूर्ण कै रणजीत सिंह
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट के वार्षिक परितोषिक वितरण सम्मारोह का आयोजन किया गया जिसमे मुख्यातिथि के रूप में सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक कै रणजीत सिंह जी ने शिरकत की।विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टॉफ व स्थानीय जनता ने विधायक का खूब गरमजोशी के साथ स्वागत किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के द्वार दीप पर्वजलित कर की गयी। कार्यक्रम में खूब रंगारंग कार्यक्रम बच्चो द्वारा किए गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट रखी।उसके बाद विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा की बच्चो द्वारा खूब रंगारंग कार्यक्रम किए गए हैं जो कि बहुत ही सराहनीय हैं विधायक ने खास कर पाँचवी कक्षा के बच्चो द्वारा प्रस्तुत नाती व लड़को द्वारा प्रस्तुति *mobile awareness* कार्यकर्म क़ो सराहा।विधायक ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में लक्ष्य का होना अति महत्वपूर्ण है। ज़ब आप मंजिल तक पहुंचने का लक्ष्य ठान लेते हैं तब आप निश्चित रूप से अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। लेकिन मंजिल तक पहुंचने के लिए नशे से दूर रहना आवश्यक है। इसलिए नशा करे लेकिन केमिकल नशा नहीं अपितु स्पोर्ट्स का नशा करे। और स्पोर्ट्स का नशा केमिकल के नशे से और ज्यादा खतरनाक है।इसलिए बच्चे नशे से दूर रहे हैं।और अपना लक्ष्य निश्चित करे।अंत में विधायक ने कहा कि जो जो मांग माननीय प्रधानाचार्य द्वारा रखी गयी हैं वो सब पूरी होंगी।और 11000 रु कि राशी कल्चरल एक्टिविट्स के लिए विधायक द्वारा दी गयी।कार्यक्रम के अंत में विधायक द्वारा स्थानीय पंचायत कि महान विभूतिया राष्ट्रपति अवार्डी, रिटायर्ड अफसरान व फौजी भाइयों क़ो टोपी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उसके बाद विद्यालय के मेधावीयो क़ो वार्षिक परितोषिक वितरण इनाम दिए ।इस मौके पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजिंदर वर्मा जी, जोन प्रभारी सुरेश जी, इंस्पेक्टर प्यार चंद जीडिप्टी डायरेक्टर हायर एजुअकेशन मोहि राम जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह जी व अन्य विद्यालय स्टॉफ, साथ में शुभाष जी. अन्य कांग्रेस नेता गण व स्थानीय जनता उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें