फ़ॉलोअर

सोमवार, 13 जनवरी 2025

भीम आर्म भारत एकता मिशन ने आज डलहौजी विधानसभा में की बैठक

 भीम आर्म भारत एकता मिशन ने आज डलहौजी विधानसभा में की बैठक





पवन भारद्वाज तेलका चंबा


पिछले कई सालों से जिला चंबा में भीम आर्मी भारत एकता मिशन एक समाजसेवी सगठन चल रहा है ।जो दबे कुचले, असहाय,  विधवाओं,व समाज के अन्य जरूरत मंद लोगों की मदद करते आ रहे हैं ।पिछले कल भीम आर्मी जिला अध्यक्ष श्री जय दयाल ,जिला महासचिव श्री आनंद तिवारी की अध्यक्षता में विधानसभा अध्यक्ष श्री जशवंत,विधानसभा प्रभारीश्री अशोक ,विधानसभा उपाध्यक्ष श्री राजू  ने एक बैठक में इस बात को लेकर चर्चा की गई कि किस प्रकार अपने समाज को मजबूत व एकजुट किया जाए जिला अध्यक्ष जयदयाल ने मीटिंग में लोगो को शिक्षा के बारे में व कानूनी अधिकार के बारे में चर्चा की ओर लोगों को आश्वासन दिया कि समाज के प्रत्येक जरूरतमंद की हम यथासंभव मदद करेंगे



वहीं भीम आर्मी जिला महासचिव आनंद तिवारी ने लोगों को नशे के बारे में जानकारी दी कि अपने बच्चों को नशे से दूर रखा जाए व शिक्षा के क्षेत्र में भेजा जाए जिला महासचिव तिवारी ने जिला में हो रहे नशा तस्करी का विरोध किया व लोगों को जागरूक किया की समाज में नशा तस्करों को बक्शा नहीं जाएगा आपके आसपास भी कोई ऐसा तस्करी करता हुआ मिलता है तो तुरंत नजदीकी पुलिस को सूचित करे ।जिला महासचिव ने बैठक में लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि समाज में गरीबों की मदद की जाए व जो सरकारी कर्मचारी गरीबों का काम नहीं करता या काम के बदले में रिश्वत मांगता उसकी सूचना तुरंत सगठन के उच्चाधिकारियों को दी जाए ओर साथ में संविधान के दायरे में रहकर व बाबा भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा पर चलकर समाजसेवा की जाए

बैठक में बहुत से लोगों ने जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव विधान सभा अध्यक्ष का समर्थन करते हुए भविष्य में भीम आर्मी समाजसेवा सगठन के साथ तन मन धन से साथ देने का आश्वासन दिया व भीम आर्मी के इस नेक ओर निस्वार्थ कार्य की प्रशंसा की।



वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों को शिक्षित रहने संगठित रहने व संघर्ष करने की प्रेरणा दी।

जिला अध्यक्ष व जिला महासचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में  विधानसभा अध्यक्ष के साथ निम्न क्रांतिकारी साथियों ने सगठन को समर्थन किया राजू,विपिन कुमार,सुभाष,देवीराम,लेखराज, पवन कुमार,सोनू,आलोक वरयाल,दिलीप वरयाल,पवन,मुकेश कुमार,देवराज,बलराम,मानसिंह,पंकज कुमार,प्रतापचंद,प्रेमनाथ,देसराज,पृथु, विपीन कुमार,अशोक कुमार,राजू , पान सिंह,बलवंत व कमला ,ये सभी लोग बैठक में शामिल रहे व इनका कहना है कि समाज को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के साथ जुड़कर बहुत खुशी महसूस हो रही है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें