फ़ॉलोअर

सोमवार, 13 जनवरी 2025

गायक प्रेम शर्मा के द्वारा लिखा व गाया हुआ गाना नीलू प्यारी लगदी रिलीज

गायक प्रेम शर्मा के द्वारा लिखा व गाया हुआ गाना नीलू प्यारी लगदी रिलीज




 पुलिस थाना नूरपुर में तैनात हिमाचल प्रदेश पुलिस के गायक प्रेम शर्मा के द्वारा लिखा व गाया हुआ गाना नीलू प्यारी लगदी  रिलीज हुआ  जो आजकल काफी लोकप्रेय हो रहा है। प्रेम शर्मा जिला कांगड़ा तहसील ज्वाली रजोल के स्थाई निवासी हैं। वर्तमान में नूरपुर पुलिस थाना में बतौर अन्वेषणा अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रेम शर्मा ने इससे पहले, फौजणें, भाभो देरणं तेरा वो खराब मिजों छेड़दा रैहदां, गाने भी यूट्यूब, भासरा एंटरटेनमेंट, चैनल पर यह गाने गाए हैं जिन्हें लोगों ने खूब सराहा है। प्रेम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीलू प्यारी लगदी गाना उन्होंने स्वयं लिखा तथा खुद गाया है जिसे  म्यूजिक सीपी स्टुडियो शाहपुर ने दिया है। और इसकी शुटिंग वोह दरिणी धर्मशाला में की है प्रेम कुमार ने बताया कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था। उन्होंने बताया कि रह गाना पहाड़ी कल्चर को संजोए रखने पर बनाया गया है यह  गाना लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं सिंगर प्रेम कुमार शर्मा यूट्यूब पर लोगों का बहुत प्यार वो स्नेह प्राप्त हो रहा जिसके लिए प्रेम शर्मा ने दर्शकों का आभार जताया है।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें