फ़ॉलोअर

रविवार, 5 जनवरी 2025

घर बनने से पहले ही भाड़े में खप जाती है मदद की राशि

 घर बनने से पहले ही भाड़े में खप जाती है मदद की राशि




पवन भारद्वाज तेलका


डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चार गांव सिधोगा,हलेला, गुलन और भगोट

आजादी के 75 वर्ष बाद भी सड़क सुविधा के लिए तरस रहे हैं

बता दें कि ग्राम पंचायत मौड़ा के चार गांव को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है, विकास की लौ से अछूता देखने को मिल रहा है।



 इन गांवों में सड़क न होने के कारण खाद्य सामग्री व अन्य सामान पीठ पर उठाकर या खच्चर पर लादकर घर के लिए लेना पड़ता है। कई बार गांव में जब कोई मरीज अत्यधिक बीमार हो जाता है तो पालकी के सहारे दो किलोमीटर का दुर्गम पैदल रास्ता तय कर तेलका में मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ता है। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को घर बनाने के लिए धनराशि मिली है, लेकिन सड़क न होने के कारण घरों की निर्माण सामग्री खच्चरों पर ढोने के लिए मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है।



ग्रामीणों रमेश कुमार, संजय कुमार,देस राज,अमरु राम, तिलक राज, विपन कुमार,जर्म सिंह,पवन कुमार, चुन्नी लाल, हंस राज आदि ने बताया सड़क न होने के कारण निर्माण सामग्री लाने में इतना खर्च हो जाता है कि आवास योजना की राशि का बड़ा हिस्सा खच्चरों के भाड़े में ही चला जाता है। यही नहीं, बच्चों को स्कूल जाने के लिए 2 किलोमीटर का पैदल सफर तय करना पड़ता है। बारिश के मौसम में यह रास्ता और भी खतरनाक हो जाता है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द सड़क का निर्माण करवाया जाए।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें