सुजानपुर के पूर्व विधायक ये बताए की प्रोग्राम में अम्ब गगरेट कांगड़ा धर्मशाला मंडी से क्यों लाने पड़े लोग,
बात हिमाचल की बिंदिया ठाकुर
सुजानपुर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन ठाकुर ने कहा जी सुजानपुर के पूर्व विधायक ये बताए की प्रोग्राम में अम्ब गगरेट कांगड़ा धर्मशाला मंडी से क्यों लाने पड़े लोग, और लाखो रुपये खर्च करके भी लग भाग एक हज़ार की संख्या ही जुटा पाए उसमे से सुजानपुर के 200 लोग भी नहीं थे
सचिन ठाकुर ने कहा की रजिंदर राणा के इन जूठे चोंचलों में अब सुजानपुर की जानता नहीं आने वाली है सुजानपुर की जानता समझ चुकी है की जो व्यक्ति 6 महीने पहले कभी जयराम ठाकुर जी को गालियाँ देता था कभी अनुराग और धूमल जी को कभी मोदी जी को आज वो उनका उनके गुणगान गा रहा है केवल और केवल अपने स्वार्थ के लिए
ये व्यक्ति कभी सुजानपुर और हमीरपुर का सगा नहीं हो सकता ना इन्हें सुजानपुर के विकास की चिंता है ये राजनीति में केवल अपने फायदे के लिए आए है इनका स्वार्थ ही था की पहले भारतीय जनता पार्टी और धूमल साहब की पीठ में छुरा मार कर कांग्रेस में आए और अपने राजनैतिक फायदे लिए, अब कांग्रेस को धोखा दे के फिर भारतीय जनता पार्टी का इस्तेमाल करने के लिए कुच्च कर चुके है और अब नड्डा और जयराम ठाकुर जी की बारी है, इस प्रकार के महत्वाकांक्षी लोगो से भारतीय जानता पार्टी को भी किनारा करना चाहिए
सुजानपुर का एक एक फौजी कैप्टन साहब के साथ और माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा, और जैसा हाल राजिंदर राणा का पिछले चुनावो में हुआ इससे भी बत्तर हालत होगी अगले चुनावों में!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें