*जाहली हाजरी मामले पर एक वर्ष तक कार्यवाही न होने पर निदेशक और जिला पंचायत अधिकारी को भेजी मिठाई*
*उच्च अधिकारियों के कहने पर पंचायत सचिव ने पत्र लेने से किया इंकार*
*जिला मंडी के विकास खंड सराज के अंतर्गत ग्रामपंचायत भाटकीधार के वर्तमान उप प्रधान की 144 दिन की जाहली हाजरी का है मामला*
*पूरा वर्ष उप प्रधान को बचाने के प्रयास में विभाग ने निकाला लेकिन अब मिठाई लेने से भी कर रहे हैं इनकार: तुलेश कुमार ठाकुर*
भ्रष्टाचार और जाहली हाजरी लगाने के चलते पिछले वर्ष सराज क्षेत्र की ग्रामपंचायत भाटकीधार के वर्तमान उप प्रधान का मामला सामने आया था।जिसकी शिकायत समाज सेवक एवं आरटीआई कार्यकर्ता तुलेश कुमार ठाकुर द्वारा एसडीएम थुनाग के माध्यम से जनवरी 2024को दी गई थी।जो 20जनवरी 2024 को पंचायती राज विभाग और खंड विकास अधिकारी सराज को प्राप्त हुई।जिसमें बीडीओ कार्यालय के अधीनस्थ जांचकर्ता टीम द्वारा लगभग दिसंबर 2024को जांच पूरी कर जिला पंचायत अधिकारी को रिपोर्ट सौंपी गई।अभी शिकायत पर कार्यवाही हेतु मामला जिला पंचायत अधिकारी मंडी के पास लंबित पड़ा है।जांच व कार्यवाही के एक वर्ष बीतने पर भी कुछ कार्यवाही अमल में न लाने के चलते समाज सेवक और आरटीआई कार्यकर्ता तुलेश कुमार ठाकुर द्वारा पंचायती राज विभाग को मिष्ठान के डब्बे के साथ स्मरण पत्र भेज कर अनूठे ढंग से लज्जित करने का प्रयास किया गया है।यह मिठाई का डब्बा पंचायत सचिव के माध्यम से विभाग को भेजा जाना था।लेकिन पत्र और मिष्ठान के डब्बे को पंचायत सचिव द्वारा उच्च अधिकारियों के कहने पर लेने से इंकार किया गया।
वहीं मामले में तुलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि पूरे वर्ष विभाग द्वारा उप प्रधान को 144 दिन जाहली हाजरी के चलते निलंबित होने से बचाया गया और अब इसी खुशी पर दिया जाने वाला मिष्ठान का डब्बा और स्मरण पत्र विभाग को स्वीकार्य नहीं।यह पंचायती राज विभाग की कार्यप्रणाली और भ्रष्ट ढांचे पर एक बहुत बड़ा सवाल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें