चिट्टे के खात्मे के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी --- ज्योति प्रकाश
आठ मार्च महिला दिवस पर चिट्टे के ऊपर निकली जाएगी एक विशाल रैली,---ज्योति प्रकाश
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
उमण्डल घुमारवीं के तहत आने बाली कुठेड़ा पंचायत में पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश की अध्यक्षता में एक बैठक हुई
जिसमे कुठेड़ा पंचायत के अधीन आने बाले सभी महिला मण्डलो ओर युबक मंडलो के सदस्यों ने भाग लिया इस
बैठक में महिलाओं से नशे के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा की गई
जिसमे निर्णय लिया गया कि इस बढ़ते नशे के खिलाफ सभी महिलामण्डल एक जन आंदोलन चलाएंगी ओर नशा बेचने वालों की सूचना प्रशासन को देंगी ।ओर युवाओं को जागरूक करने के प्रयास कर करेगी। पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश ने बताया कि ऐसी बैठकों का मुख्य उद्देश्य तस्करों पर नज़र रखना, प्रशासन के साथ समन्वय बनाना और समाज में जागरूकता फैलाना होता है। कई स्थानों पर महिलाएं खुलकर सामने आ रही हैं और नशे के खिलाफ अभियान चला रही हैं, जिससे नशे के सौदागरों पर दबाव बढ़ता है। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 मार्च को मिहिला दिवस के ऊपर कुठेड़ा पंचायत के सौजन्य से खेलकूद प्रतियोगिता ओर एक कार्यक्रम करवाने का निर्णय लिया गया।ओर पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश ने बताया कि 8 मार्च को नशे के ऊपर समस्त महिलामण्डल युवक मंडल स्कूली बच्चो ओर लोगो के जन सहयोग से चिट्टे के ऊपर एक विशाल रैली का आयोजन कुठेड़ा पंचायत से कुठेड़ा बाजार तक किया जाएगा और लोगो को इस के लिए जागरूक भी किया जाएगा ताकि आने बाली युवा पीठी इस चिट्टे के मकड़जाल से बाहर निकल सके। ज्योति प्रधान ने अपनी पंचायत के समस्त लोगो समाजिक संस्थाओं और व्यापार मंडल
से अपील की है कि बो 8 मार्च को इस विशाल रैली में शामिल हो कर अपनी और आने बाली पीठी को नशे से बचने के लिए आगे आये। ओर एक नशा मुक्त पंचायत बनाये।
इस मौके पर समस्त पंचायत प्रतिनिथि उपस्थित रहे।