फ़ॉलोअर

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025

चिट्टे के खात्मे के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी --- ज्योति प्रकाश आठ मार्च महिला दिवस पर चिट्टे के ऊपर निकली जाएगी एक विशाल रैली,---ज्योति प्रकाश

 चिट्टे के खात्मे के लिए सामूहिक  प्रयास जरूरी --- ज्योति प्रकाश


आठ मार्च महिला दिवस पर चिट्टे के ऊपर निकली जाएगी एक विशाल रैली,---ज्योति  प्रकाश



विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर


उमण्डल घुमारवीं के तहत आने बाली कुठेड़ा पंचायत में पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश की अध्यक्षता में एक बैठक हुई

जिसमे कुठेड़ा पंचायत के अधीन आने बाले सभी महिला मण्डलो ओर युबक मंडलो के सदस्यों ने भाग लिया  इस 

 बैठक में महिलाओं से नशे के बढ़ते प्रभाव पर चर्चा  की गई

 जिसमे निर्णय लिया गया कि  इस बढ़ते  नशे के खिलाफ सभी महिलामण्डल एक जन  आंदोलन चलाएंगी ओर नशा बेचने वालों की सूचना प्रशासन को देंगी ।ओर  युवाओं को जागरूक करने के प्रयास कर करेगी। पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश ने बताया कि  ऐसी बैठकों का मुख्य उद्देश्य तस्करों पर नज़र रखना, प्रशासन के साथ समन्वय बनाना और समाज में जागरूकता फैलाना होता है। कई स्थानों पर महिलाएं खुलकर सामने आ रही हैं और नशे के खिलाफ अभियान चला रही हैं, जिससे नशे के सौदागरों पर दबाव बढ़ता है।  इस बैठक में  निर्णय  लिया गया कि 8 मार्च को मिहिला दिवस के ऊपर कुठेड़ा पंचायत के सौजन्य से  खेलकूद प्रतियोगिता ओर एक कार्यक्रम करवाने का निर्णय लिया गया।ओर पंचायत प्रधान ज्योति प्रकाश ने बताया कि 8 मार्च को नशे के ऊपर समस्त महिलामण्डल युवक मंडल स्कूली बच्चो  ओर लोगो के जन सहयोग  से चिट्टे के ऊपर एक विशाल रैली का आयोजन  कुठेड़ा पंचायत से कुठेड़ा बाजार तक किया जाएगा और लोगो को इस के लिए जागरूक भी किया जाएगा ताकि आने बाली युवा पीठी इस चिट्टे के मकड़जाल से बाहर निकल सके। ज्योति प्रधान ने अपनी पंचायत के समस्त लोगो समाजिक संस्थाओं और व्यापार मंडल 

से अपील की है कि बो 8 मार्च को इस विशाल रैली में शामिल हो कर अपनी  और आने बाली पीठी को नशे से बचने के लिए आगे आये। ओर एक नशा मुक्त पंचायत बनाये।

इस मौके पर समस्त पंचायत प्रतिनिथि उपस्थित रहे।



रविवार, 16 फ़रवरी 2025

*विधायक लोकेन्द्र कुमार ने समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*

 *पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन में उमड़े हजारों श्रद्धालु, पूर्णाहुति के साथ समापन*






*विधायक लोकेन्द्र कुमार ने समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*







बात हिमाचल की/ विनय गोस्वामी /आनी





देवभूमि आनी के कोहिला क्षेत्र के प्रसिद्ध देवता सिराजपाल के सानिध्य में पांच दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन हुआ जिसमें देव परम्परा अनुसार महायज्ञ, पूजा पाठ, हवन, शिख फेरी, भजन कीर्तन, जागरण आदि कार्यक्रमों की धूम रही। नये मंदिर भवन की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जलोड़ी क्षेत्र सहित देवता ठाकुर मुरलीधर बटाला, कमाँद,खन्नी,कोहिला फाटी के लोगों सहित आनी क्षेत्र से हजारों लोग शामिल हुए।

देवता सराजपाल के कारदार सुनील, राजेंद्र, टाँकरी, नवल व मंदिर कमेटी के बहुत से आयोजको ने मंदिर में सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। गांव कोहिला पाली में देवता सराजपाल का प्राचीन देव स्थल है।  कारदार ने बताया की ये महायोजन सैंकड़ो वर्षों बाद आयोजित किया गया है।



महिला मंडलों व भजन मंडलियों ने भजनों से धर्म की गंगा बहाई जिसमें रात्रि भजन संध्याओं में श्रद्धालु बहते चले गए। 

वहीं इस धार्मिक आयोजन में पूर्णाहुति  के अंतिम दिन स्थानीय विधायक लोकेन्द्र

कुमार, वेद ठाकुर, रफ्तार ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, श्यामानंद, जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर, देविंद्र ठाकुर, किशोरीलाल,परसराम, रमेश ठाकुर,राजेंद्र, तिलकराज सहित आनी क्षेत्र के सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।

लझेरी बार्ड से पार्षद जीवन ठाकुर ने विधायक लोकेन्द्र कुमार को सम्मानित करते हुए स्मृतिचिन्ह भेंट किया। स्थानीय विधायक लोकेन्द्र कुमार ने मंच से कहा कि देवभूमि आनी के हर गांव में देवी-देवताओं के प्राचीन एवं भव्य मंदिर मौजूद है। जिनके प्रति गांव के लोगों की अपार आस्था है। कोहिला क्षेत्र का सराज पाल देवता का भव्य नया मंदिर बनकर तैयार हुआ है जिसमें जनता ने भरपुर सहयोग दिया है। साथ ही उन्होंने चिट्टे जैसे खतरनाक ड्रग्स के प्रति भी लोगों को आगाह किया और  उन्होंने कहा कि अपने बच्चों पर नजर रखने की सख्त जरूरत है।

उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी है और  विधायक निधि से सिराज पाल मंदिर के सामुदायक भवन, सौंदर्यकरण के लिए सहयोग दिया जाएगा।




इस धार्मिक आयोजन में डीएफओ आनी चमनराव ने भी अपनी भागीदारी बतौर विशिष्ट अतिथि सुनिश्चित की।


 इस अवसर ही हिमालयन शिक्षा समिति के चेयरमेन रफ्तार ठाकुर ने भी श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। रविवार को श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस महा आयोजन में कमेटी ने ट्रेफिक व्यवस्था, मंदिर व्यवस्था, खानपान की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी जो काविले तारीफ़ थी।

बताते चलें कि सिराजपाल प्राणप्रतिष्ठा की चौथी भजन संध्या में आनी क्षेत्र के समाजसेवी एवं मौलिक्युल लैव के मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा उनके साथ ग्राम पंचायत खणी के उपप्रधान दयाराम ठाकुर,बार्ड सदस्य इंद्रसिंह,पूर्व बार्ड सदस्य गणुमल,किशोरीलाल,राजकुमार, बेलीराम,  रामानंद शर्मा, कारदार  ठाकुर मुरलीधर मंदिर बटाला व राजू शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे और इन्होंने संयुक्त रूप से 31000 रूपये की राशि प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन हेतु भेंट की। वहीं महिला मंडलों, ठाकुर मुरलीधर बटाला भजन मंडली व जाओं आरण भजन मंडली ने चौथी भजन संध्या में अपने मधुर भजनों से चार चाँद लगाए।




सोमवार, 10 फ़रवरी 2025

तेलका यूथ पुलिस से मिल कर चिट्टे के नशेडिय़ों के खिलाफ करेगी कार्यबाही

 तेलका यूथ पुलिस से मिल कर चिट्टे के नशेडिय़ों के खिलाफ करेगी कार्यबाही |




पवन भारद्वाज तेलका चंबा


तेलका के यूथ ने नशे का धंधा करने वाले परिवारों से नाता तोडऩे का लिया फैसला, तेलका पुलिस के साथ बनाई रणनीति

 जिसमें स्थानीय लोगों ने चिट्टे का धंधा करने वाले लोगों द्वारा युवा पीढ़ी को चिट्टे जैसे नशे में धकेलने के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए अपने विचार साझा किए। बैठक में तेलका के युवाओं के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। इस बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया,  इसके पश्चात बाज़ार से यूथ कमेटी तेलका प्रतिनिधिमंडल पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश शर्मा से मिला, जहां इस बारे में चर्चा की गई। पुलिस के साथ बैठक में नशे के खिलाफ लडऩे के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई। एएसआई रजनीश ने स्थानीय लोगों को नशे के खिलाफ लडऩे के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। बैठक में तेलका के ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ लडऩे के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वे नशे के खिलाफ लडऩे के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और समाज में नशे के प्रभाव को कम करने के लिए काम करेंगे।  इस मौके पर   यूथ सचिव धर्मेंद्र सूर्या, मनोज शर्मा, संजीव कुमार,इरशाद,कुलदीप कुमार युवा क्लब के सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।


आज प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के द्वारा एक ग्यापन प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज चम्बा को सोमपा

  आज प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के द्वारा एक ग्यापन प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज चम्बा को सौंपा 



आज प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के द्वारा एक ग्यापन प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज चम्बा को सोमपा गया जिसका विषय सरकारी लैब से ही मरीज़ो को टेस्ट करवाने की सलाह देने हेतु व् सरकारी योजनाओ का लाभ मरीज़ो को देने हेतु था|


जैसे की आपको प्रतीत होगा की जिला चम्बा की अधिकतर आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती है इनती दूर का सफर तय करने के बाद एक उम्मीद के साथ मरीज़ चम्बा मेडिकल कॉलेज आता है लेकिन पिछले कुछ वक़्त से मरीज़ो की विभिन विभिन शिकायते सामने आ रही है सरकार की जन कल्याण की इतनी सारी नीतिया चल रही है बजूद इसके सरकारी योजनाओ से वंचित रखा जा रहा है जैसे की 

1) मरीज़ो के टेस्ट के लिए प्राइवेट लैब की  सिफारिश की जा रही है | 


2) मेडिकल कॉलेज चम्बा में प्राइवेट लेब के लोग अमूमन मरीज़ो के सैंपल लेते देखे जाते  है जो की शायद किसी भी तरह से जस्टिफाई नहीं है |


3) सरकार की और से इतनी सारी दवाईया मोहैया करवाने के बावजूद मरीज़ो को आज भी अधिकतर दवाई हॉस्पिटल के बाहर से खरीदनी पड़ रही है |


4) अल्ट्रा साउंड के लिए लोगो को 4 महीने तक की डेट दी जा रही है |


5) चम्बा से बहुत से केस टांडा को रेफर किए जाते है और कई बार एम्बुलेंस की कमी के कारण बहुत मरीज़ को अपनी जान गवा चुके है |


अतः हमारा प्रधानाचार्य महोदय से निवेदन रहेगा की सरकार द्वारा चलाई जाने वाली जन कल्याण योजनाओ को धरातल पर उतारने का प्रयास करें जिस से जिला चम्बा के मरीज़ उन योजनाओ का लाभ उठा सके |

छात्र मांगो की पूर्ति हेतु धरना प्रदर्शन किया

छात्र मांगो की पूर्ति हेतु धरना प्रदर्शन किया 




आज तारीक 10-02-2025 को संजोली महाविद्यालय के परिसर मे आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संजोली इकाई के द्वारा 

छात्र मांगो की पूर्ति हेतु  धरना प्रदर्शन किया  गया । धरना प्रदर्शन की मुख्य मांगे निम्नलिखित रही __


1 छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाये ।


2 अतिथि शिक्षक भर्ती का फैसला वापिस लिया जाय।


3 विश्व विद्यालये मे स्थायी कुलपति की नियुक्ति शीघ्र हि की जाये ।


4 NEP 2020 को जल्द हि धरातल पर प्रभावी रूप से  उतारा जाये।


5 शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक भर्ती शीघ्र अति शीघ्र की जाये ।


6 प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के मूलभूत डांचो को सुदृढ़ की जाये।


ऊपरोक्त मांगो को लेकर  महाविद्यालय के 25 कार्यकर्तओ  ने धरना प्रदर्शन  मे हिस्सा लिया ।


                        

**अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा प्रदेश स्तरीय मांगों के आहवान को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।* **अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया*

*



 **अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा प्रदेश स्तरीय मांगों के आहवान को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।* 


 **अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया*











 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज विश्वविद्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य गेस्ट टीचर पॉलिसी को वापस लेने और छात्र संग चुनाव बहाल करने जैसी अनेक मांगों को उठाया। 


1. छात्र संघ चुनाव शीघ्र बहाल किए जाएं।

2. शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक भर्तियां शीघ्र की जाए।

3. NEP 2020 - को प्रभावित रूप से शिक्षा प्रणाली में लागू किया जाया।

4. अतिथि शिक्षक भर्ती के निर्णय को वापिस लें।

5. विधानसभा में विभिन्न पदों पर हुई भर्तियों पर लगे आरोपों की न्यायिक जांच की जाएं।

6. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति की जाए।


इकाई अध्यक्ष हनी शर्मा ने बताया कि  पढ़ाई की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति अनिवार्य है। गेस्ट टीचर पॉलिसी से न केवल छात्रों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, बल्कि इससे शिक्षकों के भविष्य पर भी अनिश्चितता बनी रहती है।

विश्वविद्यालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान में लगभग 700 से 800 छात्रों ने भागीदारी को सुनिश्चित किया! विद्यार्थी परिषद ने यह अभियान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के केंद्रीय पुस्तकालय मैं पढ़ने वाले छात्रों की सहभागिता करते हुए स्टूडेंट सेंटर पिंक पेटल पर चलाया!


छात्र संघ चुनाव हिमाचल प्रदेश के अंदर 2013 से , ऐसे लगभग 1 दशक से भी ज्यादा हो चुका है जब से हिमाचल प्रदेश का मूलभूत अधिकार छात्र संघ को अभी तक प्रदेश की सरकार द्वारा बहाल नहीं किया गया है जिससे कि छात्रों के अधिकारों का भी हनन होरा है , शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए छात्रों के मूलभूत अधिकार छात्र संघ चुनाव को बहाल करना अनिवार्य है।


पूरे देश भर में देखने को मिलता है कि जहां जहां भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू किया गया वहां वहां शिक्षा सुचारू रूप से चल रही है परंतु हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में इसे अभी तक लागू न करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है , अत: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को शीघ्र से शीघ्र लागू किया जाया ।


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, प्रदेश का सबसे पुराना विश्वविद्यालय है पर फिर भी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति का न होना , प्रदेश की सरकार का शिक्षा की तरफ लापरवाह रवैया को दिखाता है और शिक्षा के साथ खिलवाड़ करने का काम जो है प्रदेश की सरकार कर रही है अत: विद्यार्थी परिषद सरकार से स्थाई कुलपति की नियुक्ति के लिए मांग करती है ।


अभियान के दौरान छात्रों, शिक्षकों और अन्य हितधारकों ने बड़ी संख्या में हस्ताक्षर कर इस मुहिम को समर्थन दिया। एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष [ हनी शर्मा] ने कहा कि यदि प्रशासन हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लेता है, तो संगठन आंदोलन को और तेज करेगा।


उन्होंने प्रशासन से मांग की कि गेस्ट टीचरों की नियुक्ति के स्थान पर स्थायी शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए।



शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

जोगा न जग पूछे, ना जोगा न कोई नहीं पूछे : राठौड़ सीकर महिला थाना अधिकारी मुनेश मीणा व कवि, पत्रकार हरीश शर्मा हुए सम्मानित

 जोगा न जग पूछे, ना जोगा न कोई नहीं पूछे : राठौड़


सीकर महिला थाना अधिकारी मुनेश मीणा व कवि, पत्रकार हरीश शर्मा हुए सम्मानित




सीकर -: जिलें के रामलीला मैदान स्थित श्री कल्याण रंगमंच के पीछे श्री कल्याण बाल मंदिर विद्यालय में शनिवार को आयोजित राजस्थानी फिल्मों के लेखक, संवाद लेखक, गीतकार, अभिनेता कुंदन किशोर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवा व शिक्षा, संस्कारों व समाज जागरूकता को लेकर सीकर महिला थाना अधिकारी मुनेश मीणा व लक्ष्मणगढ़ कस्बा निवासी बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष पत्रकार, कवि शर्मा को सम्मानित किया गया।

                          कुंदन किशोर स्मृति संस्थान के संरक्षक जगदीश प्रसाद चोकड़ीका, अध्यक्ष जानकी प्रसाद इंदौरिया व मंत्री नरेश सैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांस्कृतिक मंडल सीकर के अध्यक्ष कांता प्रसाद मोर, भाजपा नेता पवन जोशी रहें। मुख्य वक्ता पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा थे। अध्यक्षता समाजसेवी पन्ना लाल सारडा के द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस कमेटी सीकर के जिला उपाध्यक्ष मोहर सिंह गॉड, डॉ.बलवंत सिंह चिराना, समाजसेवी दिनेश बियाणी, शिवप्रसाद सोनी, समाजसेवी मनोहर चतेरा, प्रमोद काबरा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभु दयाल सैनी, पार्षद शंकर लाल सांखला रहें। कार्यक्रम संयोजक मनोहर लाल मोरदिया, राजीव जोशी व सह-संयोजक कैलाश जांगिड़, शंकर सैन थे। कार्यक्रम में सीकर के चर्चित चेहरे भी अतिथि के रूप में शामिल हुए।

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

कवि, पत्रकार हरीश शर्मा होंगे सम्मानित

 कवि, पत्रकार हरीश शर्मा होंगे सम्मानित




लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : बात हिमाचल की -: कस्बा निवासी व बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान के संस्थापक, अध्यक्ष, पत्रकार, कवि हरीश शर्मा शनिवार को सीकर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित होंगे। यह जानकारी देते हुए अभियान के मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि सीकर के रामलीला मैदान स्थित श्री कल्याण रंगमंच के पीछे श्री कल्याण बाल मंदिर विद्यालय में शनिवार को राजस्थानी फिल्मों के लेखक, संवाद लेखक, गीतकार, अभिनेता कुंदन किशोर की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवा व शिक्षा, संस्कारों व समाज जागरूकता को लेकर किये गए सराहनीय कार्यो को लेकर कवि शर्मा को सम्मानित किया जाएगा। 



                          कुंदन किशोर स्मृति संस्थान के संरक्षक जगदीश प्रसाद चोकड़ीका, अध्यक्ष जानकी प्रसाद इंदौरिया व मंत्री नरेश सैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांस्कृतिक मंडल सीकर के अध्यक्ष कांता प्रसाद मोर, भाजपा नेता पवन जोशी होंगे। मुख्य वक्ता पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर ईश्वर सिंह राठौड़, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष महेश शर्मा होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी पन्ना लाल सारडा, करेंगे। विशिष्ट अतिथि कांग्रेस कमेटी सीकर के जिला उपाध्यक्ष मोहर सिंह गॉड, नगरपरिषद सीकर के उप सभापति अशोक चौधरी, समाजसेवी दिनेश बियाणी, शिवप्रसाद सोनी, समाजसेवी मनोहर चतेरा, प्रमोद काबरा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभु दयाल सैनी, पार्षद शंकर लाल सांखला होंगे।  कार्यक्रम संयोजक मनोहर लाल मोरदिया, राजीव जोशी व सह-संयोजक कैलाश जांगिड़, शंकर सैन होंगे। कार्यक्रम में सीकर के चर्चित चेहरे भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे।



मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

ऐतिहासिक सुजानपुर मैदान की हालत दयनीय बनी

 

ऐतिहासिक सुजानपुर मैदान की हालत दयनीय बनी






सुजानपुर ! 


हमीरपुर , 5 फरवरी [ बिंदिया ठाकुर ] ! ऐतिहासिक सुजानपुर मैदान की हालत दयनीय बनी हुई है चारों तरफ गंदगी के ढेर ही ढेर लगे है, गढ़ों के अंबार है। वहीं चिल्ड्रन पार्क  मे लगा फबारा भी अभी तक नहीं  चलाया गया है जब पार्क की सजावट के लिए उसे बनवाया गया है  लगातार चलाना चाहिए न कि सिर्फ सोपीस के लिए लगाया गया है । बी जे वाई एम के उपाध्यक्ष ने कमेटी को आड़े हाथों लेते हुआ कहा कि इस ऐतिहासिक चौगान से लाखों रुपए कमाए जाते है लेकिन इसकी देख रेख लेकिन नाममात्र होती  , सफाई तक नहीं करवाई जाती, गंदगी के अंबार लगे हैं, राष्ट स्तरीय होली महोत्सव आने वाला है और ये मैदान अपनी बदहाली के आंसु बहा रहा है। उपाध्यक्ष ने कहा है कि कई बार कमेटी को इस बारे अवगत करवाया जा चुका है लेकिन अभी तक उनके कानों तक जू नहीं रेंगी है। उन्होंने फिर एक बार कमेटी से आग्रह किया है कि मैदान के अंदर कूड़ा डालने के लिए आकर्षित कूड़ेदान लगने चाहिए । उन्होंने आग्रह किया है कि  साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। आपको बता दें कि मैदान में कुत्तों और पशुओं का अड्डा बना दिखता है। इस पर कमेटी को नकेल कसनी चाहिए , और इस मैदान को सुन्दर बनाना चाहिए, ताकि हर कोई इस मैदान का नजारा देख कर खुश हो।