*पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन में उमड़े हजारों श्रद्धालु, पूर्णाहुति के साथ समापन*
*विधायक लोकेन्द्र कुमार ने समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि की शिरकत*
बात हिमाचल की/ विनय गोस्वामी /आनी
देवभूमि आनी के कोहिला क्षेत्र के प्रसिद्ध देवता सिराजपाल के सानिध्य में पांच दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन हुआ जिसमें देव परम्परा अनुसार महायज्ञ, पूजा पाठ, हवन, शिख फेरी, भजन कीर्तन, जागरण आदि कार्यक्रमों की धूम रही। नये मंदिर भवन की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जलोड़ी क्षेत्र सहित देवता ठाकुर मुरलीधर बटाला, कमाँद,खन्नी,कोहिला फाटी के लोगों सहित आनी क्षेत्र से हजारों लोग शामिल हुए।
देवता सराजपाल के कारदार सुनील, राजेंद्र, टाँकरी, नवल व मंदिर कमेटी के बहुत से आयोजको ने मंदिर में सभी श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। गांव कोहिला पाली में देवता सराजपाल का प्राचीन देव स्थल है। कारदार ने बताया की ये महायोजन सैंकड़ो वर्षों बाद आयोजित किया गया है।
महिला मंडलों व भजन मंडलियों ने भजनों से धर्म की गंगा बहाई जिसमें रात्रि भजन संध्याओं में श्रद्धालु बहते चले गए।
वहीं इस धार्मिक आयोजन में पूर्णाहुति के अंतिम दिन स्थानीय विधायक लोकेन्द्र
कुमार, वेद ठाकुर, रफ्तार ठाकुर, कृष्ण ठाकुर, श्यामानंद, जिला परिषद सदस्य जीवन ठाकुर, देविंद्र ठाकुर, किशोरीलाल,परसराम, रमेश ठाकुर,राजेंद्र, तिलकराज सहित आनी क्षेत्र के सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
लझेरी बार्ड से पार्षद जीवन ठाकुर ने विधायक लोकेन्द्र कुमार को सम्मानित करते हुए स्मृतिचिन्ह भेंट किया। स्थानीय विधायक लोकेन्द्र कुमार ने मंच से कहा कि देवभूमि आनी के हर गांव में देवी-देवताओं के प्राचीन एवं भव्य मंदिर मौजूद है। जिनके प्रति गांव के लोगों की अपार आस्था है। कोहिला क्षेत्र का सराज पाल देवता का भव्य नया मंदिर बनकर तैयार हुआ है जिसमें जनता ने भरपुर सहयोग दिया है। साथ ही उन्होंने चिट्टे जैसे खतरनाक ड्रग्स के प्रति भी लोगों को आगाह किया और उन्होंने कहा कि अपने बच्चों पर नजर रखने की सख्त जरूरत है।
उन्होंने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी है और विधायक निधि से सिराज पाल मंदिर के सामुदायक भवन, सौंदर्यकरण के लिए सहयोग दिया जाएगा।
इस धार्मिक आयोजन में डीएफओ आनी चमनराव ने भी अपनी भागीदारी बतौर विशिष्ट अतिथि सुनिश्चित की।
इस अवसर ही हिमालयन शिक्षा समिति के चेयरमेन रफ्तार ठाकुर ने भी श्रद्धालुओं को सम्बोधित किया। रविवार को श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस महा आयोजन में कमेटी ने ट्रेफिक व्यवस्था, मंदिर व्यवस्था, खानपान की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी जो काविले तारीफ़ थी।
बताते चलें कि सिराजपाल प्राणप्रतिष्ठा की चौथी भजन संध्या में आनी क्षेत्र के समाजसेवी एवं मौलिक्युल लैव के मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा उनके साथ ग्राम पंचायत खणी के उपप्रधान दयाराम ठाकुर,बार्ड सदस्य इंद्रसिंह,पूर्व बार्ड सदस्य गणुमल,किशोरीलाल,राजकुमार, बेलीराम, रामानंद शर्मा, कारदार ठाकुर मुरलीधर मंदिर बटाला व राजू शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे और इन्होंने संयुक्त रूप से 31000 रूपये की राशि प्राण प्रतिष्ठा के सफल आयोजन हेतु भेंट की। वहीं महिला मंडलों, ठाकुर मुरलीधर बटाला भजन मंडली व जाओं आरण भजन मंडली ने चौथी भजन संध्या में अपने मधुर भजनों से चार चाँद लगाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें