फ़ॉलोअर

मंगलवार, 11 मार्च 2025

*हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में नवाजे "हिमालयन टेलेंट डिस्कवरी टेस्ट" के टॉपर*

 *हिमालयन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी में नवाजे "हिमालयन टेलेंट डिस्कवरी टेस्ट" के टॉपर*












*विनय गोस्वामी /आनी*






हिमालयन मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में मंगलवार को "हिमालयन टेलेंट डिस्कवरी टेस्ट"  के टॉपर विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ठाकुर मशीनरी स्टोर आनी के मालिक  अनिल ठाकुर एवं शर्मा भोजनालय आनी के मालिक बालकृष्ण शर्मा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र ठाकुर मौजूद रहे।


 बताते चलें कि यह टैस्ट 24 फ़रवरी 2025 को हुआ था और यह पुरस्कार वितरण प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के दौरान हुआ। 


बताते चलें कि हिमालयन मॉडल स्कूल आनी में हर महीने ऐसे टेस्ट का आयोजन करता है जो कि ओएमआर शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से लिया जाता है, जबकि सभी प्रश्न पाठ्यक्रम पर ही आधारित होते हैं।






 *ये रहे "हिमालयन टेलेंट डिस्कवरी टेस्ट के टॉपर*




हिमालयन टेलेंट डिसकाॅबरी टेस्ट के टॉपरों में नवमी कक्षा में प्रथम स्थान तन्वी राणा द्वितीय स्थान हर्ष राज ,  तृतीय स्थान नवसृष्टि ने प्राप्त किया। आठवीं कक्षा में प्रथम स्थान साशा ठाकुर, वैष्णवी ठाकुर,प्रियल शर्मा, नव्या ठाकुर द्वितीय स्थान अन्वी सूद, और तृतीय स्थान एविश मोदी ने प्राप्त किया। सातवीं कक्षा में प्रथम स्थान वंशिका , द्वितीय स्थान ईशाना,राजवी,सहर्ष और तृतीय स्थान वंशिका ठाकुर ने प्राप्त किया। कक्षा छठी में प्रथम स्थान पुष्पिता शर्मा द्वितीय स्थान अंशिका तथा तृतीय स्थान मोक्ष ठाकुर ने प्राप्त किया। 

कक्षा पांचवीं में प्रथम स्थान प्रणव शर्मा, हिमांशी ठाकुर द्वितीय स्थान युवान शर्मा, तृतीय स्थान सानवी ठाकुर कक्षा चौथी में प्रथम स्थान अथर्व, गगनित द्वितीय स्थान वेदांत धान्वी ,अबराम, तृतीय स्थान कार्तिक ,मनन, आरुषि ,कक्षा तीसरी में प्रथम स्थान अथर्व , दीपाली द्वितीय स्थान नायरा, तृतीय स्थान युवान ,रुद्रांशी ,राभ्या ,स्वरा ने प्राप्त किया।


 इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें