फ़ॉलोअर

शनिवार, 15 मार्च 2025

चिट्टा नशा करने वाले व बेचने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने की मांग

 चिट्टा नशा करने वाले व बेचने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने की मांग  




तेलका चंबा , 15 मार्च (पवन भारद्वाज ) ; डल्हौजी युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष अंकुश ठाकुर की अगुवाई में पी ए आर तेलका में मिला  । युवा कांग्रेस डल्हौजी के अध्यक्ष अंकुश ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में चिट्टे जैसा भयानक नशा पंख पसार रहा है जिसको रोकना अति आवश्यक है । 

यदि इसे जड से नष्ट नहीं किया तो यह हमारी आने वाली पीढ़ी को निगल जाएगा  ।

इसको लेकर उन्होने चिट्टे नशा करने वाले और नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का मांग पत्र तेलका चौकी के ए एस आई  रजनीश कुमार को दिया । 

इसके लिए वो पुलिस के साथ हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार हैं । 

इस मौके पर डल्हौजी के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए  ।चिट्टा नशा करने वाले व बेचने वालों के विरुद्ध कडी कार्यवाही करने की मांग  



तेलका चंबा, 15 मार्च (पवन भारद्वाज ) ; डल्हौजी युवा कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल अध्यक्ष अंकुश ठाकुर की अगुवाई में पी ए आर तेलका में मिला  । युवा कांग्रेस डल्हौजी के अध्यक्ष अंकुश ठाकुर ने बताया कि प्रदेश में चिट्टे जैसा भयानक नशा पंख पसार रहा है जिसको रोकना अति आवश्यक है । 

यदि इसे जड से नष्ट नहीं किया तो यह हमारी आने वाली पीढ़ी को निगल जाएगा  ।

इसको लेकर उन्होने चिट्टे नशा करने वाले और नशा बेचने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का मांग पत्र तेलका चौकी के ए एस आई  रजनीश कुमार को दिया । 

इसके लिए वो पुलिस के साथ हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार हैं । 

इस मौके पर डल्हौजी के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए  ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें