भीम आर्मी की महिला प्रभारी रीना भारद्वाज और निशा ने गरीबों की बस्ती में धूमधाम से मनाई होली
पवन भारद्वाज चंबा
चंबा के शीतला पुल में रह रहे बाहर के यूपी से आए मजदूर के साथ होली मनाकर इंसानियत की मिसाल कायम की है।रीना भारद्वाज का कहना है कि अमीरों के साथ तो हर कोई कार्यक्रम मनाता लेकिन आज की तारीख में गरीब मजदूरों की भावना को कोई नहीं समझता चंद लोग ही होते जो गरीबों को कार्यक्रम के लिए प्रोत्साहित करते। होली के एक दिन पहले ही समाजसेवी रीना भारद्वाज ने ठान लिया था कि इस बार वो बाहर से आए मजदूरों और उनके बच्चों के साथ होली मनाएंगी और टेंट तिरपाल में जिंदगी रहवसर करने वाले लोगों का एक दिन हर्षौल्लास से बीते तो बहुत अच्छा होगा ।
इसी उद्देश्य से वो सुबह ही बाहरी राज्य से आए,सपरिवार से टेंट में जीवन यापन कर रहे गरीब मजदूरों की बस्ती में गई और वहां जाकर उनके बच्चों के व औरतों के साथ होली खेली रंग भी बांटे व औरतों को आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपकी सहायता के लिए हम स्थानीय महिला सदैव तत्पर है । रीना जी व निशा जी ने बाहरी राज्य से आए मजदूरों को अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए भी प्रेरित किया उन्होंने कहा कि चाहे रूखी सुखी खा लेना लेकिन बच्चों को शिक्षित जरूर करना व नशे से दूर रहना ।
रीना भारद्वाज जी की बातों से प्रेरित होकर बाहरी राज्य के लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया और कहा दीदी जब तक आप जैसे अच्छे नेकदिल इंसान इस दुनिया में है इंसानियत जिंदा है । वहीं बस्ती बालों ने आभार व्यक्त करते हुए ये भी कहा कि आप अमीरों को छोड़कर हम गरीबों की बस्ती में आए और हमारे बच्चों के भविष्य की चिंता की इसके लिए हम सदैव आभारी रहेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें