फ़ॉलोअर

रविवार, 16 मार्च 2025

प्रशासन ने सुनवाई एक कान से सुन दूसरे से निकाल दी चम्बा फ़्रीडम फाइटर्स के पुलिस चौक्की को सूचना देने उपरांत भी कायवाही नहीं

 

प्रशासन ने सुनवाई एक कान से सुन दूसरे से निकाल दी  

चम्बा फ़्रीडम फाइटर्स के पुलिस चौक्की को सूचना देने उपरांत भी कायवाही नहीं


चम्बा प्रशांत महाजन

पिछले वर्ष दिनाँक 12 मार्च 2024 को इसकी सूचना महामहिम राज्यपाल जी , जिला चम्बा के उपायुक्त महोदय मुकेश रेप्सवाल सहित नगर परिषद ,SDM एवं पुलिस अधीक्षक जी को दी गई थी लेकिन सुनवाई एक कान से सुन दूसरे से निकाल दी गई और तस्वीरें देखे जाने पर भी अनदेखी की गई जिस कारण आज दिनाँक 16/03/2025 को चम्बा फ़्रीडम फाइटर्स के प्रमुख श्री प्रशांत महाजन सहित, श्री सुधीर कुमार, श्री हितेश टंडन, श्री तिलकराज ठाकुर, श्री संजीव कुमार,अजीत ठाकुर,फौजी साहब मिनी ट्रक वाले सहित अन्य द्वारा पुलिस चौक्की सुल्तानपुर में सूचना देने उपरांत भी कायवाही नहीं होने पर खुद से सुनिश्चित कर कारवाही की गई।रेहड़ी के मालिक के पास लाइसेंस fsaai का नहीं होने, नगर परिषद की परमिशन नहीं होने , व्यापार मण्डल द्वारा किसी भी प्रकार से अनुमति नहीं लेने और pwd की सड़क किनारे नाजायज कब्जा कर पिछले एक साल से लगे रहने पर रेहड़ी सड़क किनारे से हटवाई गई और विभागों को ओर व्यापार मण्डल को दूरभाष के अनुसार सूचना दी गई और जिला प्रशासन को दो टूक चेतावनी दी गई कि आने वाले समय में यदि सुनवाई शून्य पाई जाएगी तो सख्त कार्यवाही चम्बा फ्रीडम फाइटर्स द्वारा खुद से की जाएगी। जिसका कारण जिला चम्बा में बढ़ते हुए नाजायज प्रवासी, व्यापारी, नशा तस्कर, चोरीयां करते हुए चोर, गुंडागर्दी करते हुए धूर्त बिहार से आए लोग और आपसी सौहार्द बिगाड़ने वाले कुछ मुस्लिमों का रहता है जिससे माहौल जिला चम्बा का खराब होता दिखाई दे रहा है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें