पुलिस चौकी कस्बा लक्ष्मणगढ़ इंचार्ज रामदेव सिंह मावलिया ने सोमवार रात्रि को तीन केम्पर की जब्त
लक्ष्मणगढ़ - (सीकर) : बात हिमाचल की : हरीश शर्मा/आकाश झुरिया -: पुलिस चौकी कस्बा लक्ष्मणगढ़ इंचार्ज रामदेव सिंह मावलिया ने सोमवार रात्रि को तीन केम्पर जप्त की, जिसमें दो केम्पर पर काले शीशे व गाटर लगी हुई थी जबकि एक कैंपर चालक और उसके साथी को शराब के नशे में मदहोश होकर चला रहें थे, जिसकों धारा 185 एमवी एक्ट व 170 बीएनएसएस में अरुण कुमार पुत्र महावीर प्रसाद जाती नाई, निवासी वार्ड नंबर 32, पावर हाउस रोड़ लक्ष्मणगढ़, हाल निवासी ढोलास लाला उर्फ वेद प्रकाश पुत्र महावीर प्रसाद, जाती नाई, निवासी वार्ड नंबर 32 लक्ष्मणगढ़ हाल निवासी ढोलास को गिरफ्तार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें