फ़ॉलोअर

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं का उमड़ा आस्था का सैलाब, 19.5 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ा

 बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं का उमड़ा आस्था का सैलाब, 19.5 लाख रुपये का चढ़ावा चढ़ा





बात हिमाचल की / पवन धीमान / उत्तरी भारत के प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में मंगलवार को भक्तों द्वारा चढ़ाए गए दान और चढ़ावे की गणना की गई। मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस दिन श्रद्धालुओं ने कुल 19,57,838 रुपये का चढ़ावा अर्पित किया। इसमें 13,16,878 रुपये का भेंट चढ़ावा और 6,41,860 रुपये का दान शामिल है।



इसके अलावा, भक्तों ने मंदिर को 1 ग्राम 90 मिलीग्राम सोना और 45 ग्राम 410 मिलीग्राम चांदी भी अर्पित की। केवल भारतीय मुद्रा ही नहीं, श्रद्धालुओं ने विदेशी मुद्राओं में भी दान दिया, जिसमें इंग्लैंड पाउंड 920, अमेरिकी डॉलर 365, यूरो 20, कनाडाई डॉलर 235, ऑस्ट्रेलियाई डॉलर 50, यूएई दिरहम 5, न्यूज़ीलैंड डॉलर 60 और ओमान रियाल 4 शामिल हैं।


मंदिर में इस दिन लगभग 22,000 से 25,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, जो इस पवित्र स्थल की भव्यता और श्रद्धा का जीवंत प्रमाण है। श्रद्धालुओं की यह आस्था और भक्ति मंदिर की महानता को और भी बढ़ा रही है, जो हर साल हजारों भक्तों का दिल जीतती है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें