फ़ॉलोअर

मंगलवार, 1 अप्रैल 2025

होली मेले से लौटते समय गहरी खाई में गिरी कार, दो गंभीर रूप से घायल

 होली मेले से लौटते समय गहरी खाई में गिरी कार, दो गंभीर रूप से घायल



 हमीरपुर पवन धीमान

जिला हमीरपुर के टौणी देवी तहसील की पंचायत गुवारडु के टिहरी मोड़ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें दो सेना के जवान घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, विकास (24) पुत्र राकेश और सौरव (27) पुत्र मदन, जो करसोह गांव से संबंध रखते हैं, भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे थे।


बताया जा रहा है कि दोनों युवक होली मेले से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लोहाखर के पास टिहरी मोड़ पर उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे ।



हादसे में विकास और सौरव दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। बता दें कि इस दुर्घटनास्थल से लगभग 1 किलोमीटर के इर्द-गिर्द पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें