फ़ॉलोअर

रविवार, 1 अगस्त 2021

हिमाचल में 107 दिनों बाद आज खुलेंगे स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल के तहत लगेंगी नियमित कक्षाएं

 *हिमाचल में 107 दिनों बाद आज खुलेंगे स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल के तहत लगेंगी नियमित कक्षाएं* 




हिमाचल में कोविड प्रोटोकॉल के तहत 10वीं से 12वीं तक के बच्चों की लगेगी नियमित कक्षाएं



कोरोना महामारी के बीच 107 दिनों बाद हिमाचल में सोमवार से स्कूल खुलने जा रहे हैं। 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के बच्चे नियमित तौर पर स्कूल आएंगे। विद्यार्थियों के आने व जाने के समय में भी 10 से 15 मिनट का अंतर रखा गया है, ताकि कोविड के प्रकोप को रोका जा सके। सभी प्रधानाचार्यों को एसओपी का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। पांचवीं और आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थी परामर्श के लिए स्कूल आ सकेंगे। शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रधानाचार्यों को एसओपी का सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश हैं। शिक्षण संस्थानों में कोविड के मामलों पर नजर रखने के लिए जिला स्तर पर बनाई गई कोविड को-आर्डिनेशन कमेटी यह निरिक्षण करेगी।

 इसमें देखा जाएगा कि विभाग ने जो एसओपी जारी की है, क्या स्कूलों में इसका पालन हो रहा है। यदि किसी स्कूल में नियमों की अवहेलना होती है, तो संबंधित स्कूल प्रधानाचार्य के खिलाफ  कार्रवाई भी होगी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है। कोविड को-ऑर्डिनेशन कमेटियां संबंधित जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों की अध्यक्षता में बनाई गई है। स्कूलों को अपने स्तर पर माइक्रो प्लान बनाने को भी कहा गया है। स्कूल परिसर में भीड़ एकत्रित न हो, इसके लिए विद्यार्थियों के आने-जाने के समय में दस से पंद्रह मिनट का अंतर रखा जाएगा। इनके लिए स्कूल आने और वापस जाने का समय भी अलग-अलग होगा। स्कूलों को कहा गया है कि वह लंच ब्रेक का समय भी अलग तय किया जाएगा। क्लास का टाइम टेबल और सिटिंग प्लान भी नए सिरे से तय होगा। कक्षा दसवीं, 11वीं,12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को एक-एक सीट छोड़कर बैठाया जाए, ताकि शारीरिक दूरी के नियमों की पालना हो सके।

भीड़़ वाले कार्यक्रमों में जाने से बचें शिक्षक

शिक्षकों को ज्यादा भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में जाने से बचने को कहा गया है, ताकि छात्रों को संक्रमण का खतरा न हो। दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को नियमित रूप से स्कूल में आना होगा। रोजाना छात्रों की हाजिरी लगेगी।  28 जुलाई से विंटर विकेशन स्कूलों में सभी शिक्षक और स्टॉफ  स्कूल आना शुरू हो गए हैं। सोमवार से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी।

पंजाब में सभी छात्रों के लिए खुल जाएंगे स्कूल

चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने राज्य में कोविड संक्रमण पर काफी हद तक अंकुश लगाने के बाद दो अगस्त से सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने रविवार को बताया कि स्कूलों में प्री-प्राइमरी से सीनियर सेकंडरी तक सभी कक्षाएं पहले की तरह  चलाई जाएंगी तथा इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का  पालन करना अनिवार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें