भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच, 6 जिलाधीशों के माध्यम से मुंख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को 21 अगस्त को भूमि अधिग्रहण, 2013 कानून को लागु करने हेतु सोंपेगा मांग पत्र
B H K NEWS 18 अगस्त,2021
भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच, 6 जिलाधीशों के माध्यम से मुंख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी को 21 अगस्त को भूमि अधिग्रहण, 2013 कानून को लागु करने हेतु सोंपेगा मांग पत्र
आज दिनाक 18 अगस्त को भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच की गूगल मीट के माध्यम से साधारण सभा के साथियोँ की बैठक श्री बी आर कोंडल जी की अध्यक्षता मै आयोजित की गाई जिसमे प्रदेश भर से 6 जिले शिमला, सोलन, बिलासपुर, मंडी, काँगड़ा व कुल्लू के 28 प्रीतिनिधियो ने भाग लिया और सर्व्समिति से फैसला लिया गया कि सभी जिला स्तर पर अपने-अपने जिलाधीशों के माध्यम से 21 अगस्त को सभी भूमि अधिग्रहण प्रभावित संघठन एक मांग पत्र श्री जयराम ठाकुर जी, माननीय मुख्यमन्त्री, हिमाचल प्रदेश सरकार, को सोंपेगा
प्रभावित मंच के संजोयक जोगिन्दर वालिया ने कहा की मांग पत्र के माध्यम से सरकार से मांग की जायेगी कि सरकार पुनर्स्थापना, पुनर्वास तथा भूमि अधिग्रहण, 2013 के अनुसार फैक्टर-2 (चार गुना मुआबजा) को फोर लेन व रेलवे लाइन मै लागु करे व नये प्रोजेक्ट्स के लिए स्थान का चयन तकनीकी आधार पर सोशल इम्पैक्ट सर्वे के पश्चात ही किया जाए व गैर कृषि भूमि व जहां पर न्यूनतम विस्थापन हो ऐसी साइट को वरीयता दी जाए, स्थानीय जनता के इज़मेंट राइट्स को सुनिश्चित किया जाए, मार्केट रेट के अनुसार मुआवजा दिया जाए, मुआवजे का भुगतान अतिशीघ्र किया जाये, प्रस्तावित सड़क के बाहर परियोजना से प्रभावित मकानों, जमीन व बगीचे का नुकसान का मुआबजा दिया जाये, रोड़ प्लान के अनुसार भूमि अधिग्रहण किया जाये तथा मिट्टी डम्पिंग के स्थान तय किये जाये व पहाड की तरफ स्टेप कटिंग की जाये, भूमि की निशानदेही कर पक्की बुरजियाँ लगाई जाएं, 5 मीटर कंट्रोल विड्थ व 3 मीटर टीसीपी योजना से निरस्त किया जाये, उच्च न्यायलय व मंडलीय न्यायलय में लंबित जमीन अधिग्रहण के मामलों की निर्धारित समय सीमा में सुनवाई कि जाये व स्थानीय लोगो को सभी परियोजनायों में 70% रोजगार सुनिश्चित किया जाये इसके इलाबा जिला सत्र पर समस्याओं के निवारण व परियोजना कार्यान्वयन हेतु सयुंक्त समिति गठित कि जाये जो उचित निर्णय ले सके
अध्यक्ष बेलीराम कोंडल, सयोंजक जोगिन्दर वालिया के इलाबा मदन शर्मा(बिलासपुर) ,बीएस मेहता (सोलन), नरेश कुकू (कुल्लू), राजेश पठानियां (काँगड़ा), शिव कुमार (शिमला), जितेंदर वर्मा, नरायण सिंह, किसान सभा, सूरज ठाकुर, भारतीय किसान संघ, विजय ठाकुर, हरिसिंह सैनी, प्रशांत, योगेश कुमार, कुशाल भारद्वाज व राज कुमार ने हिस्सा लिया
बैठक मै हेरानी व्यक्त की गाई कि पिछले 3 बर्ष बीत जाने के बाबजूद भी हिमाचल सरकार अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं ले पाई है अतः भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच मांग करता है की उपरोक्त मुद्दों को सरकार जल्दी से सुलझाया जाये अन्यथा अक्टूबर माह में भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच, राज्य/जिला स्तरीय आन्दोलन करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य, केंद्र सरकार व राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिकारियों की होगी I
सयोंजक
जोगिन्दर वालिया
7018390029
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें