फ़ॉलोअर

बुधवार, 18 अगस्त 2021

20-08-2021 को ग्राम पंचायत चंडयाल के प्रांगण में जिला खो-खो संघ मंडी की बैठक

 20-08-2021 को ग्राम पंचायत चंडयाल के प्रांगण में जिला खो-खो संघ मंडी की बैठक





श्री हेमराज कोषाअध्यक्ष, जिला खो-खो संघ मंडी ने विस्तृत प्रैस को जानकारी देते हुए कहा है कि 20-08-2021 को ग्राम पंचायत चंडयाल के प्रांगण में जिला खो-खो संघ मंडी की बैठक श्री पी.एन. आज़ाद महासचिव जिला खो-खो संघ मंडी एवं ऑफिसियल भारतीय खो-खो संघ की अध्यक्षता में रखी गई है जिसमे जिला खो-खो सब जूनियर, जूनियर और सीनियर प्रतियोगिता करवाने बारे निर्णय लिया जायेगा | और जिला खो-खो कार्यकारणी का विस्तार किया जायेगा तथा जिला स्तरीय खो-खो दो दिवसीय तकनिकी सेमिनार मंडी में 29 से 30 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा | सभी जिला खो-खो संघ के पदाधिकारी से निवेदन है कि इस बैठक में समयानुसार आने की कृपा करे | 


   

   हेम राज 

   कोषाअध्यक्ष, जिला खो-खो संघ मंडी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें