फ़ॉलोअर

रविवार, 1 अगस्त 2021

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

 *दिनांक- 02- अगस्त- 2021- सोमवार*


                          👇

*👉सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें👈*


*=============================*


 *सुपर संडे: दो ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं सिंधु, पुरुष हॉकी टीम 49 साल बाद सेमीफाइनल में*


 *मेडल जीतने पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी पीवी सिंधु को बधाई, बताया देश का गौरव*


*1* कोरोना वायरस का प्रकोप थम नहीं रहा है। स्थिति यह है कि पिछले सात दिन से देश में नए मामले ज्यादा मिल रहे हैं बल्कि उसकी तुलना में रिकवरी कम हो रही हैं

*2* कोरोना की रफ्तार ने फिर बढ़ाई चिंता, गुलेरिया बोले- तुरंत प्रभावी कदम नहीं उठाए तो हो सकती है मुश्किल

*3* कोरोना टीकाकरण: जुलाई में लगे 13 करोड़ से अधिक टीके, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कसा राहुल गांधी पर तंज, बोले उनमें से आप भी एक

*4* गुजरात: मंगलवार को गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

*5* भारत के UNSC की अध्यक्षता संभालने पर जयशंकर बोले- भारत हमेशा संयम की आवाज, संवाद का हिमायती बना रहेगा

*6* UNSC : पीएम मोदी करेंगे सुरक्षा परिषद की बैठक की अध्यक्षता, ऐसा करने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री

*7* तीसरा मोर्चा बनाने का ऐलान कर चुके चौटाला से मिले नीतीश कुमार, JDU ने बताया पीएम मैटेरियल; लगने लगीं अटकले

*8* केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए कृषि कानून के विरोध में लगभग 6 महीनें से आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत अब किसानों के मुद्दे पर कम, राजनीतिक मुद्दे पर ज्यादा प्रतिक्रया दे रहे हैं,

*9* पेगासस विवादः सुप्रीम कोर्ट ने कराई जांच तो क्या मिलने की संभावना, या केवल राजनीतिक लाभ के लिए हंगामा

*10* दिल्ली में 85 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत

*11* राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 21 नये मामले, दुसरी और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 6479 नए मामले, 157 और मरीजों की मौत

*12* 'पलटकर इतना जोर का थप्पड़ मारेंगे कि...' शिवसेना भवन गिराने की धमकी देने वाले बीजेपी विधायक को उद्धव ठाकरे का जवाब

*13* एमपी: बीजेपी में शामिल होंगे अरुण यादव? चर्चाओं पर कहा- मेरे परिवार के नाम के आगे 'यादव' लिखा जाता है 'सिंधिया' नहीं

*14* लगातार 16वें दिन भी मिली राहत, पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर

*============================*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें