*मंडी: बेटी की मौत पर पिता का आरोप- 'ससुरालियों ने की हत्या', पति-ससुर गिरफ्तार*
मंडी. बल्हघाटी के खांदला गांव की 26 वर्षीय सरोज कुमारी की मौत मामले में उसके माता-पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. बल्ह थाना पुलिस ने माता-पिता की शिकायत पर धारा 306 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज करके मृतका के पति अनिल सैनी उर्फ विपन और उसके पिता कपूर चंद सैनी को गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. कोटलू-गलमा गांव निवासी मृतका सरोज के माता-पिता द्रोमति देवी और डाहलू राम ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उनकी बेटी को ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे और मारपीट करते थे. सरोज की शादी 2017 में हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने रविवार रात को ही मौत के घाट उतार दिया और अगले दिन मायके वालों को आत्महत्या की सूचना दी. इन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ दहेत प्रताड़ना और हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई है. वहीं डीएसपी अनिल पटियाल ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताया गया है. मृतका के पति और ससुर को आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है. मामले की जांच जारी है और हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें