बल्ह क्षेत्र के दो युवकों से एसआईयू टीम ने पकड़ा 37.89 ग्राम चिट्टाा
दिल्ली से मनाली आ रही वाल्वो की चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
B H K NEWS
मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में चिट्टा तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, मंडी पुलिस के स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट द्वारा लगातार चिट्टा माफिया पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ताजा मामले में मंडी जिला पुलिस की एसआईयू को चिट्टा माफिया के खिलाफ एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मामले पुलिस टीम ने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 37.89 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंडी जिला पुलिस की एसआईयू टीम मंगलवार को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर सुंदरनगर के पुंघ में नाके पर मौजूद थी। इसी दौरान जब दिल्ली से मनाली जा रही वोल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार मंडी जिला के बल्ह उपमण्डल के गांव लोहरा के 28 वर्षीय मनीष कुमार और बल्ह के ही ढाबन के गांव डडोह निवासी 35 वर्षीय युवक मुहम्मद नजीम के बैग की चेकिंग में चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर के हवाले कर दिया है।
मामले पर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस टीम ने एक मामलें में दो युवकों से 37.89 ग्राम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में जांच जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें