फ़ॉलोअर

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

छतरी सब डिवीजन में कार्यरत वाटर गार्ड कमलेश कुमार सुपुत्र जालम राम उप तहसील छतरी से मारपीट का मामला सामने आया

 जलरक्षक से मारपीट का मामला आया सामने



  छतरी 

     छतरी सब डिवीजन में कार्यरत वाटर गार्ड कमलेश कुमार सुपुत्र जालम राम उप तहसील छतरी से मारपीट का मामला सामने आया है ।

   जलरक्षक कमलेश कुमार को सुचित किया गया कि हमारे नल में पानी नहीं आ रहा है । जब कमलेश कुमार मौके पर पहुंचा तो नल में पर्याप्त मात्रा में पानी चला हुआ था  । जब वाटर गार्ड कमलेश कुमार ने कहा कि आपके नल में तो पानी आ रहा है तो शिकायत कर्ता ने बोला कि पास बाले घर के नल में ज्यादा पानी  आ रहा है और मेरे नल पर कम पानी आ रहा है ।


  इतना कहने पर शिकायत कर्ता ने कमलेश कुमार को थप्पड़ मार  दिया और उसे गले से पकड़ कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जिस पर वाटर गार्ड ने जंजहली पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करा दी है अतः जलरक्षक संघ सदस्य से मंडी अध्यक्ष  ज्वालु राम सराज से अध्यक्ष रजनीश चौहान सचिव घनश्याम ठाकुर प्रभारी कमल , अजीत कुमार , सलाहकार पुष्प राज ,खुबराम , गोपालपुर से अध्यक्ष बिधी चंद सुनील कुमार , ललित कुमार , लक्ष्मी चन्द ने सरकार से मांग की है कि दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई होनी चाहिए नहीं तो हम S P कार्यालय में धरना देंगे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें