फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021

फोरलेन अधिग्रहण संघर्ष समिति दंरग उपाध्यक्ष मांगों का उचित समाधान करने एवं पुनः सुनवाई करने हेतु उच्चायुक्त जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश

 फोरलेन अधिग्रहण संघर्ष समिति दंरग उपाध्यक्ष मांगों का उचित समाधान करने एवं पुनः सुनवाई करने हेतु उच्चायुक्त जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश



BHK NEWS Mandi

ललित चौहान २२ / १० /२०२१

दंरग में फोरलेन भुमि अधिग्रहण संघर्ष समिति दंरग द्वारा श्री गोविन्द गुलेरिया एवं प्रताप जम्बाल ( उपाध्यक्ष ) की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 परिवारों के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी । बैठक में फोरलेन अधिग्रहण पर दिनांक 14/10/2021 को माननीय उपमण्डल अधिकारी ( नागरिक ) उपमण्डल पालमपुर के समक्ष दर्ज आपत्तियों उचित समाधान न होने के बिरोध में चर्चा की गई । बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष महोदय जी के निर्देशानुसार राजस्व गांव चैलिया से फोरलेन में मकान आ जाने पर समिति सदस्य श्री व्रमहूराम दिनांक 20 /10/2021 अचानक मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखा गया व शौक व्यक्त किया गया । उपरांत बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि समिति  प्रैस नोट के माध्यम से समस्त समाचार पत्रों में मानवीय उच्चायुक्त , जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश जी से फोरलेन में प्रभावित राज्स्व गांव दंरग टांडा , चैलिया , चाहंडखोला , बल्ला के लोगों की निम्नलिखित आपत्तियों का उचित समाधान करने की मांग करती है :- 

( 1 ) फोरलेन में अधिग्रहण की जा रही भुमि का मुआवजा भुमि अधिग्रहण एक्ट 2 के अनुसार दिया जाए ।

2) फोरलेन में मौजुदा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के दोनों और बराबर भुमि ली जाए ।

3 ) फोरलेन की चौड़ाई केबल 35 मीटर तक ही सीमित रखी जाए ।

4 ) फोरलेन से प्रभावित परिवारों को नए पुराने भवनों का मुआवजा एक समान दिया जाए ।

5 ) फोरलेन में राष्ट्रीय उच्च मार्ग के साथ सरकारी भूमि है तो उसका उपयोग किया जाए ।

     अतः बैठक में फोरलेन अधिग्रहण संघर्ष समिति दंरग उपाध्यक्ष मांगों का उचित समाधान करने एवं पुनः सुनवाई करने हेतु उच्चायुक्त जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश जी के माध्यम से सरकार से करती है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें