सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

तो क्या बल्ह एयरपोर्ट में भी वही होगा, जो यू पी के कुशीनगर तथा राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट में हुआ: बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति

 तो क्या बल्ह एयरपोर्ट में भी वही होगा, जो यू पी के कुशीनगर तथा राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट में हुआ: बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति



BHK NEWS

 26 नवम्बर 2021, मण्डी


*तो क्या बल्ह एयरपोर्ट में भी वही होगा, जो यू पी के कुशीनगर तथा राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट में हुआ: बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति*


बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित बल्ह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई सवाल खड़े किए हैं। संघर्ष समिति ने प्रदेश कांग्रेस के उन आरोपों का भी संज्ञान लिया है जिसमें कहा गया है कि प्रदेश सरकार इन्वेस्टर मीट के माध्यम से बल्ह एयरपोर्ट का गुपचुप सौदा अडानी समूह से पहले ही कर चुकी है। उसे तो एयरपोर्ट जनता के पैसे से बनवाना है और फिर अपने मित्र उद्योग पति को सौंप देना है।


भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए  संघर्ष समिति ने बताया कि पर्दे पीछे चल रहे इस खेल के कई उदाहरण अब सामने आ रहे हैं। यूपी का कुशीनगर एयरपोर्ट इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण है। जिसके तथ्य अब देश की जनता के सामने हैं कि कैसे जनता के पैसे से बनने वाले इस एयरपोर्ट को बनने से पहले ही प्राइवेट हाथों में सौंपने का निर्णय लया जा चुका था। इस एयरपोर्ट का उदघाटन अभी 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने किया जबकि दस्तावेज बताते हैं कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सितम्बर में ही देश के अन्य 6 प्रमुख एयरपोर्ट- भुवनेश्वर, वाराणसी, अमृतसर, त्रिची, इंदौर, रायपुर और सात छोटे एयरपोर्ट- झारसुगुड़ा, गया, कुशीनगर, कांगड़ा, तिरुपति, जबलपुर व जलगांव के प्राइवेटाइजेशन को मंजूरी दे दी है। इसके लिए 2022 की शुरुआत में टेंडर आमंत्रित किये जाएंगे।


बल्ह बचाओ  किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष, जोगिन्दर वालिया ने कहा कि सरकार पहले से बने एयरपोर्ट को यह कहकर प्राइवेट हाथों में बेच रही है कि वे घाटे में चल रहे हैं। सरकार का यह तर्क किसी भी समझदार इंसान के गले नहीं उतरता कि कोई भी प्राइवेट कम्पनी घाटे की चीज क्यों खरीदेगी ?  दरअसल इस सबके पीछे अरबों-करोडों की देश की संपत्ति औने-पौने दामों में अपने मित्र उद्योगपतियों को सौंपने का खेल चल रहा है।

पहले जनता के पैसे से जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। फिर जनता के ही अरबों रुपये लगाकर एयरपोर्ट बनाया जायेगा और जब बनकर तैयार हो जाएगा तो संचालन के लिए अपने कॉरपोरेट मित्रों को सौंप दिया जाएगा।

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर भी यही खेल खेला गया।जनता के लगभग 400 करोड़ रुपये से पहले इस एयरपोर्ट को चाकचौबंद किया गया अब संचालन के लिए उद्योगपति अडानी समूह को सौंप दिया गया है।


जोगिन्द्र वालिया ने कहा कि बल्ह में भी मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत निर्मित होने वाले बल्ह इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी यही हश्र होगा। विकास के नाम पर बल्ह की जनता को अपनी उपजाऊ भूमि से उजाड़ा जाएगा ओर कोडियो के भाव जमीन ली जायेगी । अनुमानतः 12000 करोड़ से बनने वाले इस एयरपोर्ट से भले ही कुछ अमीर लोगों को सुविधा मिल जाएगी मगर अधिकतर मध्यवर्ग रोजगार विहीन होकर गरीबी की ओर धकेल दिया जाएगा। क्योंकि एयरपोर्ट कोई ऐसा उद्योग तो है नहीं जिससे बड़े रोजगार पैदा होते हों।

उन्होंने बल्ह की जनता से अपील की कि सभी बल्ह की उपजाऊ जमीन को बचाने के लिए आगे आएं ओर सरकार को बिवश करे कि वे इस एयरपोर्ट को गैर उपजाऊ जमीन पर वनाया जाये ।

सयोंजक 

जोगिन्दर वालिया



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा।

 सुंदरनगर पुलिस की दरिंदगी का शिकार बना नाबालिग छात्र, पूछताछ के दौरान फाड़ा कान का पर्दा। सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत आने वाली चौक पंचायत के नौलखा गांव के रहने वाले आई.टी.आई प्रशिक्षु नाबालिग छात्र आदित्य ठाकुर सपुत्र स्वर्गीय श्री खूब राम का सुंदरनगर देवता मेला में चोरी के आरोप में सुंदरनगर पुलिस स्टेशन के भीतर पूछताछ के दौरान आवश्यकता से अधिक बल प्रयोग कर पुलिस कार्मिकों ने उसका एक कान का पर्दा फाड़ कर उम्र भर के लिए दिव्यांग बना दिया। युवक के अभिभावकों द्वारा सुंदरनगर के नागरिक अस्पताल में सक्षम चिकित्सा अधिकारी के समक्ष शुक्रवार के दिन चिकित्सा जांच करवाई गई। इस जांच में पता चला है,कि उक्त छात्र का कान का पर्दा भंग हो चुका है। दरअसल आदित्य और उसका दोस्त अनुज पुत्र श्री बसंत राम गांव कांगू निवासी आई.टी.आई से छुट्टी होने के उपरांत मंगलवार को शाम के समय सुंदरनगर देवता मेला में एक साथ देवताओं के दर्शन एवं चढ़ावा चढ़ाने गए थे। उस वक्त एक महिला का पर्स चोरी हो गया था,व उसने नजदीकी पुलिस सहायता कक्ष में चोरी की शिकायत की थी। उस स्थिति में पुलिस द्वारा मेले में लगाए गए सी.सी.टी.वी वीडियो क

भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा

 भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी झूठ की सीमाओं को लांघ कर कर रही प्रचार आकाश शर्मा  मंडी अजय सूर्या :- कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आकाश शर्मा अधिवक्ता ने प्रेस को जारी बयान मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी द्वारा वर्तमान सांसद प्रतिभा सिंह पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने सांसद निधि का आवंटन नहीं किया यह लिस्ट जारी कर रहा हूं। जिसमें सिलसिले वार सांसद निधि को दर्शाया गया है।आज भारतीय जनता पार्टी व उनकी प्रत्याशी झूठ की सभी सीमाओं को लांघकर प्रचार कर रही हैं और अवांछनीय इल्जाम लगा रही हैं ।बड़े और छोटे का लिहाज नहीं कर रही कृपया कर वह उनके प्रवक्ता उपयुक्त मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति चंबा व शिमला किन्नौर से सांसद निधि आवंटन के बारे में उनके पेज पर जाकर डिटेल ले सकते है। मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता आपकी बातों पर व झूठ पर विश्वास नहीं करती। मंडी नगर निगम के क्षेत्र में 30 लाख का पुल आईआईटी मेडिकल कॉलेज एडीबी प्रोजेक्ट पेय जल योजना व अन्य प्रेस्टीजियस प्रोजेक्ट्स श्रीमती प्रतिभा सिंह की ही देन है कृपया कर वेरीफाई करें व जो झूठ बोल रही हैं या बुलाया जा रहा है उसके लि

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज

 ये हिमाचल प्रदेश विधानसभा से आरटीआई के माध्यम से प्राप्त दस्तावेज हैं।  इन दस्तावेजों से पता चलता है कि विधानसभा के नियमों के अनुसार विधायकों को भत्ते के समर्थन में बिल प्रस्तुत करने की कोई आवश्यकता नहीं है। एक दस्तावेज में विधायक के वेतन और भत्ते का ब्यौरा दिया गया है। वेतन मात्र 55000 रुपये प्रति माह है। तथा भत्ते प्रति माह एक लाख पचपन हजार रुपये हैं। तथा भत्ते के खर्च के समर्थन में कोई प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब यह है कि हिमाचल प्रदेश के एक विधायक का पूरा वेतन 2,10,000 रुपये प्रति माह है, लेकिन कर योग्य राशि केवल 55,000 रुपये प्रति माह है। नियमों के अनुसार, बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते नहीं दिए जा सकते। और बिना सहायक दस्तावेजों के भत्ते वेतन का हिस्सा बन जाते हैं और कर योग्य हो जाते हैं। बिना दस्तावेज के विधायकों के सभी भत्ते बंद कर दिए जाने चाहिए। केवल वेतन का भुगतान किया जाना चाहिए.