शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी ने किसान आंदोलन की जानदार जीत पर किसानों को बधाई देती है

 भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी ने किसान आंदोलन की  जानदार जीत पर किसानों को बधाई देती है



BHK NEWS Mandi

यादविंदर :- भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी ने किसान आंदोलन की  जानदार जीत पर किसानों को बधाई देती है। साथ ही इस आंदोलन में शहीद हुए 666  किसानों की शहादत पर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती है ।गौरतलब है कि पिछले 1 वर्ष से किसान तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग कर रहे थे और दिल्ली की सीमाओं को घेर कर आंदोलन कर रहे थे ।इस आंदोलन के दौरान मोदी सरकार लगातार किसानों  को आतंकवादी, खालिस्तानी और ना जाने क्या-क्या कह कर किसानों को बदनाम करने की नाकाम कोशिश कर रही थी परंतु किसान अपनी मांगों से डीगे नहीं और आंदोलन को लगातार जारी रखा ।इस पूरे आंदोलन में लगभग 666 किसान शहीद हुए हैं और  कई किसानों को गाड़ियों से कुचल दिया गया। तरह-तरह के दमन किसानों पर किए गए ।अंततः मोदी सरकार को किसानों के आंदोलन के आगे झुकना पड़ा और आज गुरु नानक की जयंती पर मोदी जी को किसानों की मांगों को मानते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान करना पड़ा । किसानों के आगे घुटने टेकने पड़े।

 नौजवान सभा ने भी इस पूरे किसान आंदोलन का समर्थन किया था । आने वाले समय में नौजवान सभा रोजगार की मांग को लेकर और महंगाई कम करने की मांग को लेकर लगातार अपना संघर्ष जारी रखते हुए किसान की भिन्न-भिन्न मांगों का भरपूर समर्थन करती रहेगी ।


 महेंद्र राणा जिला अध्यक्ष, सुरेश  सरवाल जिला सचिव भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी मंडी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें