सोमवार, 15 नवंबर 2021

बल्ह में नकदी फसल में खाद व कीटनाशक का अंधाधुंध प्रयोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को बुलावा दे सकता है

 बल्ह में  नकदी फसल में खाद व कीटनाशक का अंधाधुंध प्रयोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को बुलावा दे सकता है ? 


BHK NEWS

बल्ह में जहां एक तरफ कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का विरोध कर रहे हैं है वहीं दूसरी ओर लोग नगदी फसल ( टमाटर सब्ज़ियां आदि) लेने के लिए अन्धाधुन्ध खाद व कीटनाशकों का प्रयोग कर रहे हैं, यहां तक घास जलाने के लिए कैमिकल का छिड़काव किया जाता है जिससे आने वाले समय में कैंसर आदि गंभीर रोगों का खतरा बढ़ता जा रहा है। कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए यह प्रचार कर रहे हैं कि उपजाऊ जमीन पर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण से नुकसान होगा लेकिन वे इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं कि यदि कीट नाशक और खाद के अंधाधुंध प्रयोग को न रोका गया तो प्रत्येक घर में कम से कम एक व्यक्ति गम्भीर बीमारी से ग्रसित होगा। इसलिए यहीजरूरींं है कि हवाई अड्डे का निर्माण हो ताकि वहां की जनता का स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षित रह सके। आने बाले समय में बल्ह का पानी भी शायद पीने के योग्य न रहे क्योंकि जमीन पर खाद और कीटनाशक रिसने के बाद कुंओ और नदी का पानी भी प्रदुषित हो रहा है। 

हालांकि पंजाब में शोध से पता चलता है कि  कैंसर जैसे गंभीर  बढते रोगों के पीछे अत्याधिक खाद व कीटनाशक का प्रयोग ही कारण रहा है।इस पर बात करने पर श्री दिनेश कुमार पूर्व  बी डी सी मैमबर जो स्वयं भी टमाटर व सब्जियों की खेती करते आ रहे हैं ने बताया कि इस तरह से अन्धाधुन्ध कीटनाशकों का प्रयोग जमीन को तो खराब कर ही रहा है साथ ही दूसरे खेतों व वहाँ रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहा है। भगरोटू मे मैडिकल कालेज का कैंसर हस्पताल बन रहा है परन्तु लगता है कि यही रफ्तार रही तो आने वाले समय में कैंसर के रोगीयो की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है सरकार को शीघ्र ही अपनी एजेंसियों द्वारा नज़र रखनी होगी  की क्या लोग तय शुदा मात्रा प्रयोग मे ला रहे है या नहीं तथा लोगो को जागरूक करना होगा नही तो आने वाले समय में मे जितना लोग कमाऐगे नही उससे अधिक नुकसान हो सकता है। अधिक मात्रा मे खाद व कीटनाशक  दुसरी खाद्यान्न पर भी अपना प्रभाव दिखा रही है तथा हवा पानी को भी प्रदूषित कर रहे हैं। 

डॉ ओम राज शर्मा स्वास्थ्य प्रबोधन प्रमुख आरोग्य भारती हिमाचल प्रदेश।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें