40 हज़ार कर्मचारियों को प्रधानमंत्री की जनसभा के लिए किया तलब
माकपा ने लगाया सता के दुरुपयोग आ आरोप
BHK NEWS HIMACHAL
27 दिसंबर को मंडी में हिमाचल सरकार के चार साल पूरा होने के मौके पर आ रहे प्रधानमंत्री की जनसभा को सफल बनाने के लिए सरकार ने सभी विभागों को टारगेट तय कर दिये हैं।माकपा नेता और पूर्व ज़िला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने बताया कि हिमाचल सरकार ने सभी विभागों औऱ जिलाधीशों को पत्र लिखकर टारगेट निर्धारित कर दिए हैं जिसमें 40 हज़ार विभागीय कर्मचारियों को मंडी तलब किया जा रहा है ताकि चार साल के समारोह के बहाने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों का अभियान सरकारी पैसे और सरकारी कर्मचारियों को इकठ्ठा करके शुरू किया जा सके।भूपेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार के जी ए डी विभाग द्धारा 22 दिसंबर को जारी पत्र में सबसे ज्यादा शहरी विकास विभाग को 8132 ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जलशक्ति, एसमो विभागों को पांच पांच हजार प्रत्येक के लिए टारगेट तय किया गया है।इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के साढ़े तीन हज़ार,एफ सी ए विभाग से तीन हज़ार, कृषि विभाग के दो हज़ार,मिल्क फेडरेशन के एक हज़ार,बागवानी विभाग के सोलह सौ और पशुपालन विभाग के 768 कर्मचारियों सहित कुल 40 हज़ार कर्मचारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के बुलाने के आदेश जारी किए गए हैं।भूपेंद्र सिंह ने ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि वह सरकारी ख़ज़ाने का दुरुपयोग करके और सभी सरकारी कर्मचारियों को बुला कर बड़ी चुनावी रैली करना चाहती है।भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विभागों के नाम से गाड़ियां बुक करके पार्टी के कार्यकर्ताओं को सरकारी खर्चे पर मंडी पहुंचाने का इन्तजाम किया गया है जिसकी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कड़ी निंदा करती है और सरकारी धन को लूटा कर चुनावी रैली करने का विरोध करती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें