*मंडी में आयोजित हुई विद्यार्थी परिषद की 4652 विद्यार्थियों की छात्रा हुंकार रैली*
*प्रदेश सरकार को चेतावनी: शीघ्र हो सरदार पटेल विश्वविद्यालय का एक्ट पास*
__________________________
8 दिसंबर,2021
BHK NEWS
यादविंदर:- मंडी में प्रदेश विश्वविद्यालय शीघ्र बनाए जाने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मंडी में छात्र हुंकार रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में मंडी,कुल्लू व पालमपुर क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 4652 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
मीडिया को जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा ने बताया की मंडी में प्रदेश का दूसरा प्रदेश विश्वविद्यालय बनाएं जाने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक छात्र हुंकार रैली आयोजित की गई है। इस रैली में विशेष रुप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने प्रताप का संबोधन भी रहा। विजय प्रताप ने कहा की "हिमाचल का छात्र आज शिक्षा क्षेत्र की कमियों को सुदृढ़ करते हुए मंडी में दूसरे विश्वविद्यालय के शीघ्र निर्माण हेतु संकल्प कर चुका है। सरकार को युवाओं की आवाज को हल्के में नहीं लेना चाहिए। जब जब युवाओं ने किसी दिशा में संकल्प लिया है तब तब सत्ता व प्रशासन को उसका खामियाजा भुगतना पड़ा है।"
प्रदेश सरकार द्वारा कैबिनेट में सरदार पटेल विश्वविद्यालय के निर्माण के प्रस्ताव को पारित करने के निर्णय का अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वागत करती है परंतु साथ ही साथ यह मांग भी करती है की आगामी विधानसभा सत्र में विश्वविद्यालय निर्माण के एक्ट को शीघ्र पास भी किया जाए। हिमाचल प्रदेश का एकमात्र प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला एक कोने में स्थित होने की वजह से तथा वहां पर सरकारी सीटें भी सीमित होने के वजह से दूरदराज क्षेत्रों के तथा निर्धन परिवारों के विद्यार्थी उच्च स्तरीय शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं। मंडी में प्रदेश का दूसरा विश्वविद्यालय बनने से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और उसके के संबधन में चल रहे 289 महाविद्यालयों का अत्यधिक कार्यभार भी काम होगा जिससे शिक्षा क्षेत्र में आ रही अनियमितताओं में भी सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही साथ मंडी विश्वविद्यालय बनने से निचले क्षेत्र के 6 जिलों के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इस छात्र हुंकार रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार के समक्ष यह मांग रखी गई है की आने वाले शीतकालीन सत्र में मंडी विश्वविद्यालय के एक्ट को शीघ्र पारित किया जाए। अगर छात्र हितों में परिषद की इस मांग को पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में इस मांग को प्रदेश भर के छात्रों को लामबंद करते हुए प्रदेशस्तर का आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।
इस रैली में क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय प्रताप, प्रदेश संगठन मंत्री गौरव अत्री, दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष अक्षित दहिया, प्रांत मंत्री विशाल वर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कोमल वेक्टा ,विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख नवनीत कौशल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंगा डेचन, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी, क्लस्टर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष विशाल मांधोत्र, मंडी नगर मंत्री नैंसी सिपेहिया का संबोधन रहा।
____________________________
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें