बुधवार, 8 दिसंबर 2021

हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला से मांगों को पूरा न किए जाने की सूरत में आत्महत्या करने का ऐलान कर दिया है

 हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला से मांगों को पूरा न किए जाने की सूरत में आत्महत्या करने का ऐलान कर दिया है




BHK NEWS सुंदरनगर।


यादविंदर:- हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला से मांगों को पूरा न किए जाने की सूरत में आत्महत्या करने का ऐलान कर दिया है। मंच के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री एवं मंडी मंडल के प्रभारी सुरेंद्र कुमार सूद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

बस अड्डा सुंदर नगर परिषद के विश्राम गृह में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री रूप लाल शर्मा ने यह ऐलान किया है और हूंकार भर दी है।उन्होंने बताया कि सरकार और सरकार में परिवहन मंत्री भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रबंधन वर्ग झूठ बोलकर परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारियों को गुमराह करता आया है । लेकिन इस बार सेवानिवृत्त कर्मचारी सरकार के झांसे में आने वाले नहीं है और उप चुनावों की तर्ज पर विधानसभा 2022 के चुनावों में भी नोटा दबाकर बहिष्कार करेंगे।उन्होंने कहा कि मार्च 2021 के बाद सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को आज तक पेंशन नहीं मिली है। इसके अलावा कई दर्जन मांगे लंबित पड़ी है। जिनके ऊपर आज दिन तक सरकार ने कोई भी जवाब नहीं दिया है और ना ही वार्तालाप के लिए आज तक बुलाया है।



बाइट प्रदेश महा मंत्री रूप लाल ।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें