*जलरक्षक संघ जिला चंबा इकाई डल्हौजी बनीखेत में ब्लॉक स्तर पर मीटिंग*
BHK NEWS HIMACHAL
चुनी लाल ठाकुर : चम्बा आज जलरक्षक संघ जिला चम्बा इकाई डलहौजी बनीखेत में ब्लॉक स्तर की मीटिंग की गई । इसमें ब्लाक के प्रधान उपप्रधान व सचिव नए चुनें गए और इस मीटिंग में कई जलरक्षको ने भाग लिया और जलरक्षको का कहना है कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता है । जलरक्षको ने ये भी कहा की उन्हें आठ साल का अनुबंध किया जाए तथा इस मंहगाई को देखते हुए और जलरक्षको के दिनभर कार्य करने के अनुरूप वर्तमान में केवल 3600 रुपए वेतन दिया जाता है वो भी 4-5 महिनें के बाद दिया जाता है । इनका कहना है कि सरकार को बढ़ाई गई इस मंहगाई को देखकर जलरक्षको का वेतन कम से कम 9300 रुपए मासिक दिया जाए । जलरक्षको का सरकार से निवेदन है कि इस 2022 के विधानसभा के चुनाव से पहले पहले हमारी मांगों को पुरा किया जाए ।
चम्बा के जलरक्षक सलाहकार पवन कुमार और बनीखेत ब्लॉक के प्रधान उपप्रधान किशन चंद , विक्रम सचिव प्रवीण कुमार व अन्य जलरक्षक विजय कुमार , सुरज , अनील , सुनील , जीवन इत्यादि मौजूद रहे।।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें