अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ज़िला कमेटी मंडी ने सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया
BHK NEWS HIMACHAL
यादविंदर : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ज़िला कमेटी मंडी ने सेरी चांदनी में धरना प्रदर्शन किया। महिला समिति समय समय पर महिलाओं तथा आम जनता से जुड़े मुदो को उठाती रहती है। जनवादी महिला समिति लगातार रसोई गैस की बढ़ती कीमतों में बढ़ोतरी तथा रोजमर्रा की आबश्यक बस्तुओं के मूल्य में वृद्धि ,डिपुओं के माध्यम से मिल रहे सस्ते राशन के मूल्य में वृद्धि करना और खाना पकाने के तेल में बेतहाशा वृद्धि हुई हैं। इस महंगाई ने आम महिलाओ का जीना मुश्किल कर दिया है औरतों को अपनी रसोई चलानी मुश्किल हो गई है। राशन जो डिपुओं में दिया जाता है बह भी एक साथ नही दिया जाता है । डिपुओं में दालों में बेतहाशा मुल्य वृद्धि की गई है राशन की गुणबत्ता सही न होने के कारण जनता की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। रसोई गैस जिसकी घरों में बहुत ज्यादा अबश्यकता है जो आज आम महिलाओ की पहुंच से बाहर हो गई है।
प्रदेश की महिलाएं चाहती है कि आप इस प्रदेश के मुख्य होंने के नाते महिलाओ की समस्याओं को जरूर समझेंगे और लगातार इस बढ़ती महंगाई का जरूर कोई कोई विकल्प निकालेंगे।
*महिला समिति माँग करती है कि*
1)पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर रोक लगाई जाए।
2) रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाई जाए।
3) डिपुओं में राशन की बढ़ी हुई कीमते बापिस लो ।
4) सभी गरीब और गैर आयकरदाता को 35 किलो राशन मुफ्त में दिया जाए।
5)सभी आबश्यक बस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर तुरंत रोक लगाओ।
6)सभी गैर आयकर दाता को सरकार प्रतिमाह 7500 की राशि दे।
इस अवसर पर महिला समिति राज्य उपप्रधान जयवती, मंडी ज़िला अध्यक्ष वीना वैद्य, सचिव प्रोमिला ठाकुर, सुनिता, रीना, देविंदरा, बबिता ने हिस्सा लिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें