फ़ॉलोअर

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को सातवा दिन हो गया है भूख हड़ताल करते हुए लेकिन अभी तक भी शासन और प्रशासन का तानाशाही रवैया

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को सातवा दिन हो गया है भूख हड़ताल करते हुए  लेकिन अभी तक भी शासन और प्रशासन का तानाशाही रवैया


BHK NEWS HIMACHAL

 रीना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  हिमाचल प्रदेश के प्रदेश मंत्री विशाल वर्मा का कहना है की  विद्यार्थी परिषद अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में आंदोलनरत है आज विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को सातवा दिन हो गया है भूख हड़ताल करते हुए  लेकिन अभी तक भी शासन और प्रशासन का तानाशाही रवैया देखने को मिल रहा है विद्यार्थी परिषद की मांग है कि

वर्ष 1992 से इस विश्वविद्यालय की स्थापना की जाती है तथा स्थापना काल के समय से लेकर आज के समय तक  एक छोटी सी बिल्डिंग में विश्वविद्यालय चल रहा है‌ इस विश्वविद्यालय में पूरे प्रदेश से विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं लेकिन यहां पर ना तो कमरे की व्यवस्था ही नहीं है और ना ही छात्र  छात्रावास की व्यवस्था नहीं है 

मुख्य मांगे 

HPURC परिसर का निर्माण।

HPURC छात्र-छात्रा वास का निर्माण।

HPURC में LL.M. की कक्षा शुरू की जाएं 

Hpurc के विद्यार्थियों के लिए  यूनिवर्सिटी बस की सुविधाएं दी जाएं


वाइट







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें