फ़ॉलोअर

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

प्रशासन sfi की गुंडागर्दी के ऊपर कार्यवाही नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद् खुद मेदान में उतर कर कानून को अपने हाल से चलायेगी

 प्रशासन sfi की गुंडागर्दी के ऊपर कार्यवाही नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद् खुद मेदान में उतर कर कानून को अपने हाल से चलायेगी




bhk news himachal


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई  चंबा ने sfi  के विरोध मे धरना प्रदर्शन किया जिस मे जिला सदस्य लक्की वशिष्ठ ने बताया की पिछले कल hpu मे sfi  के करिकार्ताओं ने शराब पी कर  ABVP के करिकार्ताओं पर द्रात और तलबरो से हमला किया जिस मे की ABVP के करकरता बुरी तरह से घायल हो गए है। उन्होंने बताया की इन का इतिहास ही खूनी रहा है जब जब इन का बजूद खतम होने की कगार पर होता है तो ये हथियारों का सहारा लेते है बीते खुछ दिन पहले चंबा मे भी SFI के करकर्ताओं ने ABVP के करकर्ताओं के उपर हमला किया था। पर अभी तक इन पर कोई भी कारवाही नही की गई है। लक्की वशिष्ठ ने बताया की  अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित, राष्टृ हित, और समाज हित मे कार्य कर रही है। ABVP  अपनी लडाई विचरो से लड़ती आई है। परंतु SFI ने हमेशा से ही खूनी इतिहास रचा है। लक्की वशिष्ठ ने बताया की ये लोग हमेशा से ही भारत के विरोधी रहे है इन को तो देश मे रहने का भी हक नही है लेखराज भारद्वाज ने बताया की पिछ्ले कल sfi के कार्यकर्ता hpu में अपनी माँगों लो लेकर कक्षाओं में जाकर अगवत करा रहे थे और sfi ने कक्षाओं को बंद करने की बात की थी तो कुछ विद्यार्थियों को कक्षा बंद करने की बात अच्छी नहीं लगी और उन्होंनें कक्षाओं को बंद करने का विरोध किया तो जब कक्षा खत्म हुई तो जो विद्यार्थी sfi की मांगों का विरोध कर रहे थे उनको sfi के गुंड़ो द्वारा कक्षा के बाहर उनके ऊपर हमला किया गया जो की ये कार्य sfi ने अभिव्यक्ति की आजादी के विरूध किया । इन नक्सलवादियों ने हर शिक्षण संस्थानों में जहाँ पर ये हैं हर जगह आतंक का माहौल खड़ा किया है । जो ना तो संविधान को मानते है और ना ही प्रशासन की बात सुनते हैं उनको इस देश में रहने ही नहीं देना चाहिए । sfi सिर्फ़ माओ को अपना राजा मानती है इनको भारतीय कानून संविधान से कोई लेना देना नहीं है और ना ही ये भारतीय कानून के नियमों का पालन करते हैं । लेखराज भारद्वाज का कहना है की यदि प्रशासन sfi की गुंडागर्दी के ऊपर कार्यवाही नहीं करता है तो विद्यार्थी परिषद् खुद मेदान में उतर कर कानून को अपने हाल से चलायेगी । इसलिए प्रशासन जल्द से जल्द इन नक्सलवादी sfi के गुंड़ो के खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे और इनको हवालात की सेर कराये ।






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें