तीन दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ 1 भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी तथा कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा 23 जनवरी 2022 से 25 जनवरी 2022 तक
तीन दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ 1
भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी तथा कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा 23 जनवरी 2022 से 25 जनवरी 2022 तक
BHK NEWS HIMACHAL
तीन दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ 1
भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी तथा कला क्षेत्र युवा मंडल द्वारा 23 जनवरी 2022 से 25 जनवरी 2022 तक सुंदर नगर कला क्षेत्र युवा मंडल एकेडमी भोजपुर में श्रद्धांजलि नामक तीन दिवसीय कथक नृत्य की निशुल्क कार्यशाला लगाई गई 1 यह कार्यशाला श्रद्धांजलि नाम से लगाई है 1 इस कार्यशाला द्वारा कथक नृत्य के प्रसिद्ध गुरु श्री बिरजू महाराज जी तथा गुरु श्री मुन्ना शुक्ला जी को श्रद्धांजलि दी जा रही है 1 दोनों विभूतियां कथक नृत्य के लखनऊ घराने से संबंधित थी और पूरे भारतवर्ष व विदेशों में कथक नृत्य के प्रचार व प्रसार हेतु अग्रसर थी 1 उनके इन्हीं प्रयासों को श्री दिनेश गुप्ता जी अग्रसर हैं 1 हिमाचल प्रदेश में कथक नृत्य का प्रचार व प्रसार हो तथा विद्यार्थी प्राचीन भारतीय संस्कृति कत्थक से रूबरू हो इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है 1 कार्यशाला में लखनऊ घराने की पारंपरिक बंदिशों को कथक नृत्य शैली में सिखाया जा रहा है 1 कार्यशाला में हिमाचल प्रदेश के प्रथम पुरुष स्नातकोत्तर श्री दिनेश गुप्ता जी व डॉ सुरेंद्र भारद्वाज जी ने प्रारंभ में पंडित बिरजू महाराज जी व गुरु मुन्ना शुक्ला जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला तत्पश्चात विद्यार्थियों को भूमि प्रणाम , तत्कार , टुकड़े , तीहाईयां सिखाई 1 कार्यशाला सभी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क है तथा इस कार्यशाला में किसी भी आयु के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं1 श्री दिनेश गुप्ता जी ने डॉ सुरेंद्र भारद्वाज जी को कत्थक विशेषज्ञ के रूप में समृति चिन्ह , हिमाचल की शान पहाड़ी टोपी व पौधा दे कर सम्मानित किया 1 तबले पर स्वयं दिनेश गुप्ता जी ने संगत की तथा हारमोनियम पर नगमा श्री मनीष पाराशर जी ने बजाया 1इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को फल भी वितरित किए गए l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें